प्रयागराज समाचार: हिस्ट्रीशीटर ने मांगी रंगदारी, न देने पर सरेराह छात्र पर हमला, आरोपी समेत पांच गिरफ्तार!
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 13 November, 2023 15:03
- 840
प्रतीक फोटो
प्रयागराज। रंगदारी नहीं देने पर छात्र साहिल अहमद पर जानलेवा हमला और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। घटना के बाद साहिल की मां सितारा बानो ने शिवकुटी थाने में साहिबे आलम उर्फ बब्लू, हिस्ट्रीशीटर नजमे हसन, राहुल यादव, अजय यादव और आशीष यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया और आरोपियों के कब्जे से स्कॉर्पियो कार बरामद कर ली.
मेहंदौरी निवासी अफरोज ऑटो चालक है। उनकी पत्नी सितारा बानो का कहना है कि उनका बेटा साहिल गुरुवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे बाइक से कटरा जा रहा था। आरोप है कि जब वह केंद्रीय विद्यालय ओल्ड कैंट के पास पहुंचा तो साहिबे आलम ने अपने साथियों के साथ मिलकर साहिल को रोक लिया। गाली देते हुए उसने कहा कि तुम्हारे पिता से एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी, जो आज तक नहीं मिली. इसके बाद उन लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे साहिल घायल हो गया.
धमकी दी कि अगर पैसे नहीं मिले तो अगले दिन का सूरज नहीं देख पाऊंगा। यह भी आरोप है कि साहिबे ने साहिल के पिता अफरोज को फोन कर बताया कि उनके बेटे को कानून के मुताबिक मार दिया गया है. रात करीब 11 बजे स्कार्पियो से साहब व अन्य लोग घर पर आये और गाली-गलौज कर एक लाख रुपये रंगदारी नहीं देने पर धमकी दी.
भीड़ जुटने पर सभी भाग निकले, लेकिन पुलिस ने फाफामऊ पुल पर नाकाबंदी कर सभी को पकड़ लिया। थानाध्यक्ष शिवकुटी संजय गुप्ता का कहना है कि नज्म हिस्ट्रीशीटर है। राहुल के खिलाफ कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं.
Comments