कायस्थ पाठशाला निर्वाचन 2023 के अवसर पर यातायात प्रतिबंधित!
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 25 December, 2023 15:25
- 549
प्रयागराज। आज दिनांक-25.12.2023 को कायस्थ पाठशाला निर्वाचन-2023 के अवसर पर शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनहित में निम्न प्रकार से यातायात प्रतिबन्ध/डायवर्जन किया जाता है, जो दिनांक 25.12.2023 को प्रातः06.00 बजे से सायं 06.00 बजे मतदान की समाप्ति के उपरान्त स्थिति सामान्य होने तक लागू रहेगा
*1. सिविल लाइन्स से आने वाला ट्रैफिक, मेडिकल चौराहान से बाईं तरफ मुड़कर बालसन चौराहा होते हुए* अपने गंतव्य की ओर रवाना होगा/डायवर्ट कर दिया जाएगा।
*2. मधवापुर की तरफ से आने वाला ट्रैफिक सी0एम0पी0 डिग्री कालेज डाटपुल के नीचे से दाहिनी ओर मुड़कर पार्वती हास्पिटल की तरफ* से अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना होगा/डायवर्ट कर दिया जाएगा।
*3. रामबाग थाना कीडगंज क्षेत्र से आने वाला ट्रैफिक मेडिकल चौराहा से बांये सिविल लाइन्स तथा सीधे बालसन की ओर प्रस्थान* कर अपने गंतव्य की ओर रवाना होगा/डायवर्ट कर दिया जाएगा।
*नोट:-* जनसाधारण से अपील की जाती है कि दिनांक-25.12.2023 को कायस्थ पाठशाला का निर्वाचन-2023 के अवसर पर प्रातः काल से सायंकाल तक उक्त क्षेत्रों में चार पहिया वाहनों का आने-जाने में उपयोग न करें। पुलिस/प्रशासन का यातायात व्यवस्था बनाये रखने में पूर्ण सहयोग प्रदान करने का कष्ट करें।
Comments