Ranji Trophy 2022: कर्नाटक और उत्तर प्रदेश मैच- एक दिन में गिरे 21 विकेट, दूसरी पारी में लड़खड़ाकर भी कर्नाटक मजबूत....
- Posted By: Admin
- अन्तर्राष्ट्रीय समाचार
- Updated: 8 June, 2022 11:57
- 429
कर्नाटक में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के तीसरे क्वॉर्टर फाइनल में मैच के दूसरे दिन दोनों टीमों के कुल 21 विकेट गंवा दिए. हालांकि पहली पारी में 253 रन बनाने वाली कर्नाटक की टीम मजबूत स्थिति में है.
रणजी ट्रॉफी के तीसरे क्वॉर्टर फाइनल मैच के दूसरे दिन दोनों टीमों के कुल 21 विकेट गिरे, जिसके चलते उत्तर प्रदेश दबाव में घिर गई है. मंगलवार को कर्नाटक की पहली पारी 253 रन पर समेटने के बाद उत्तर प्रदेश बैटिंग पर उतरा तो वह कुछ भी सही नहीं कर पाया. रोहित मोरे और विजय कुमार व्यश्क की जोड़ी ने शुरुआत में ही उसे 3 झटके दे दिए
इसके बाद प्रियम गर्ग और रिंकू सिंह ने पारी को संभालने की कुछ कोशिश की. लेकिन प्रियम गर्ग (39) रोहित मोरे का शिकार बन गए. 33 रन बना चुके रिंकू सिंह भी छठे विकेट के रूप में कृष्णप्पा गौतम का तब शिकार बन गए, जब बोर्ड पर सिर्फ 92 रन ही टंगे थे.
पुछल्ले बल्लेबाजों में शिवम मावी ने 32 रन जरूर बनाए लेकिन यूपी की पूरी पारी सिर्फ 155 रन पर सिमट गई, जिसके आधार पर कर्नाटक को 98 रन की बढ़त हासिल हुई. लेकिन यूपी ने कर्नाटक को दूसरी पारी में बड़ा स्कोर अर्जित करने से रोक दिया है.
उसने दूसरी पारी में 100 रन जोड़ने तक 8 विकेट गंवा दिए हैं. हालांकि उसके पास 198 रन की मजबूत बढ़त जरूर है. लेकिन अगर यूपी के गेंदबाज मैच के तीसरे दिन अपना चमत्कारिक प्रदर्शन जारी रखते हैं और फिर बल्लेबाज संभल कर खेलते हैं तो वह यहां मैच में जीत दर्ज करने का रास्ता बना सकते हैं.
इससे पहले मंगलवार को दूसरे दिन की शुरुआत के समय कर्नाटक ने अपने कल के स्कोर सात विकेट पर 213 रन से आगे खेलते हुए पहली पारी में 40 रन और जोड़े.
श्रेयस गोपाल 80 गेंद में 56 रन (4×6, 6×2) बनाकर नाबाद रहे. उत्तर प्रदेश के लिए सौरभ कुमार ने 4, शिवम मावी ने 3 और यश दयाल ने 2 विकेट चटकाए. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर श्रीनिवास शरत दस रन बनाकर खेल रहे थे. कर्नाटक के पास अभी 198 रन की बढत है और उसके दो विकेट बाकी हैं.
Comments