भाजपा पर जमकर बरसे अयोध्या में अखिलेश यादव !
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 16 May, 2024 04:28
- 404
अयोध्या. फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र के मवई में जनसभा के बाद मीडिया से बात करते हुए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा, अयोध्या सौहार्द की राजधानी बने, अयोध्या से सकारात्मक राजनीति का संदेश जाए, अयोध्या मिलीजुली संस्कृति का संदेश दे, एक दूसरे के प्रति प्रेम बढ़े और ऐसा माहौल बने जिसमें डर के लिए कोई जगह न हो लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने लगातार नकारात्मक राजनीति के जरिए डर और भय का माहौल बनाया है, मुझे उम्मीद है कि अयोध्या की जनता इस बार अपने सबसे पुराने नेता अवधेश प्रसाद को चुनकर अयोध्या के विकास को और ऊंचाइयों पर ले जाएगी, झूठ बोलकर भाजपा ने जो ऊंचाईयां हासिल की थीं, वो अब ढलान पर हैं और नीचे जा रही हैं, उनकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है, लोग अब उनकी कहानी नहीं सुनना चाहते, वो उनके पुराने घिसे-पिटे डायलॉग भी नहीं सुनना चाहते, जिस समय उन्हें पेपर लीक की बात करनी चाहिए, जिस समय उन्हें युवाओं के लिए रोजगार की बात करनी चाहिए, उस समय वो अपनी बातों से लोगों का ध्यान भटकाना चाहते हैं, इलेक्टोरल बॉन्ड ने भारतीय जनता पार्टी की पोल खोल दी है, भ्रष्टाचार और महंगाई की भी पोल खुल गई है, जिस कंपनी से उन्होंने चंदा लिया है, वो जाहिर तौर पर मुनाफा कमा रही है कमाओ और जब मुनाफा कमाओगे तो स्वाभाविक रूप से महंगाई बढ़ेगी, इस बार भाजपा के खिलाफ जनता का गुस्सा चरम पर है, 140 करोड़ जनता इन्हें 140 सीटों के लिए तरसाएगी।
Comments