नरेंद्र गिरि मामले में दोबारा कोर्ट में पेश नहीं हुए अमर गिरि, अब कोर्ट ने जारी किया समन!
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 12 December, 2023 09:54
- 624
प्रयागराज: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की आत्महत्या मामले में वादी अमर गिरि सोमवार को फिर कोर्ट में पेश नहीं हुए. अमर गिरी वादी का मुकदमा और मुकदमे का पहला गवाह है। मामले में वादी की गवाही पूरी हुए बिना अदालत किसी अन्य गवाह को नहीं बुला सकती। इस पर कोर्ट ने उनके खिलाफ समन जारी किया है.
कई नियत तिथियों पर अमर गिरि के अनुपस्थित रहने के कारण अभियोजन के आवेदन पर अदालत ने उनके खिलाफ पहले बीडब्ल्यू और बाद में एनपीडब्ल्यू जारी किया था. इसके बाद पिछली सुनवाई पर सीबीआई ने अमर गिरी को हिरासत में ले लिया और कोर्ट के सामने पेश किया. अमर गिरि की ओर से कोर्ट में आवेदन दिया गया कि वह नियत तिथि पर स्वयं उपस्थित होंगे. जिस पर पूर्व में जारी एमपीडब्लू न्यायालय को वापस कर दिया गया।
सीबीआई के विशेष अधिवक्ता एके तिवारी व जिला शासकीय अधिवक्ता गुलाबचंद अग्रहरि ने बताया कि अभी अमर गिरि की गवाही पूरी नहीं हुई है. कोर्ट ने गवाही पूरी करने के लिए दो जनवरी की तारीख तय की है. मामले के मुताबिक महंत नरेंद्र गिरि ने 20 सितंबर 2021 को श्री मठ बाघंबरी गद्दी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. उक्त मामले की सुनवाई जिला जज की अदालत में चल रही है.
Comments