बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की बम और गोली मारकर हुई हत्या !
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 25 February, 2023 10:09
- 1086
प्रयागराज.सुलेमसराय में घर के पास रोड पर बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की बम और गोली मारकर हत्या कर दी गयी,सभी घायलों को स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय लाया गया इमरजेंसी ट्रामा सेंटर जिसमे उमेश पाल ब्राड डेड लाये गए, ,इमरजेंसी मेडिकल अफसर डॉ सोनू सिंह और डॉ बद्री विशाल के द्वारा बताया गया कि गनर संदीप निषाद 28 उम्र वर्ष की स्थिति अति गंभीर बनी हुई है दूसरे गनर राघवेंद्र सिंह 32 वर्ष के दाहिने बांह में बम लगने से और पेट में गोली लगने से स्थिति नाजुक बनी हुई है जिनके सरजरी डॉ राहुल सिंह कर रहें मौके पर प्रिंसिपल डॉ एस पी सिंह भी पहुंचे!
Comments