देर शाम राजा भैया से मिले सीएम योगी के ओएसडी श्रवण बघेल, सपा-कांग्रेस गठबंधन से यूपी में सियासी घमासान तेज!
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 22 February, 2024 14:18
- 556
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उत्तर प्रदेश में सपा-कांग्रेस गठबंधन फाइनल हो गया है। इस बीच उत्तर प्रदेश में सियासी घमासान तेज हो गया है। सूत्रों के मुताबिक इस गठबंधन के ऐलान के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख राजा भैया से मुलाकात की है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने राज भैया से भी मुलाकात की है और इस दौरान सीएम योगी के ओएसडी श्रवण बघेल भी मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि राज्यसभा चुनाव को लेकर बीजेपी नेताओं और राजा भैया के बीच मुलाकात हुई है. इससे पहले कल मंगलवार (20 फरवरी) को सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल भी राजा भैया से मिलने पहुंचे थे. राजा भैया ने आज बुधवार (21 फरवरी) शाम सीएम योगी से मुलाकात की. राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी 8वीं सीट जीतने की कोशिश में है.
आपको बता दें कि यूपी में 10 सीटों पर होने वाले राज्यसभा चुनाव में 7 सीटों पर बीजेपी और तीन सीटों पर एसपी की जीत तय मानी जा रही थी. इस बीच यह चुनाव दिलचस्प हो गया है क्योंकि बीजेपी ने इस चुनाव में 8वां उम्मीदवार उतार दिया है. यूपी की 10 राज्यसभा सीटों के लिए 11 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस चुनाव के लिए सपा ने रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक से समर्थन मांगा है.
सूत्रों का दावा है कि सपा ने राजा भैया के दो विधायकों, एक खुद रघुराज प्रताप सिंह और दूसरे विनोद सोनकर से सपा प्रत्याशी को वोट देने के लिए समर्थन मांगा है. सूत्रों का दावा है कि राजा भैया के संपर्क में चार विधायक हैं, जिनमें से दो उनकी पार्टी के और दो दूसरे दलों के हैं. माना जा रहा है कि राजा भैया की सलाह पर ये विधायक भी सपा को समर्थन दे सकते हैं.
Comments