प्रतापगढ़ मेडिकल कालेज में पर्चा काउंटर पर मरीजों की लगी भीड़ : मरीजों की नहीं रही सुनवाई !
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 12 August, 2023 13:40
- 341
प्रतापगढ़। राजा प्रताप बहादुर मेडिकल कालेज प्रतिदिन मरीजों की लम्बी भीड़ लग रही है। जबकि नाम का मेडिकल कालेज और सुविधाएं न के बराबर। अस्पताल में नये उम्र के डाक्टरों की नई नियुक्तियों के तहत तैनाती की गई है। स्वयत्तशासी मेडिकल कालेज में चैम्बर से लेकर पूरे परिसर में मरीजों की लम्बी भीड़ सुबह से दोपहर तक हर समय देखी जा सकती है।
शुक्रवार को पर्चा काउंटर पर पर्चा के लिए मरीज लम्बी लाइन में लगकर घंटों पसीना बहाते रहे। पर्चा कटाने के लिए सुरक्षाकर्मियों को मशक्कत करते देखा जाता है। पर्चा काउंटर पर कई बार मारपीट हो चुकी है। दो सप्ताह पूर्व अस्पताल के चिकित्सकों, मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्रों ने वकील को जमकर पीटा था। काफी हंगामे के बाद अस्पताल के दो चिकित्सक समेत दर्जनभर छात्रों के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ था। मुकदमें के विरोध में मेडिकल के छात्र-छात्राओं व चिकित्सकों ने भी धरना देकर प्रदर्शन किया था। मारपीट के पीछे दलाली का मामला बताया जाता है। जहॉ भोले भाले मरीजों को दलाल अपने झांसे में लेकर उनका आर्थिक शोषण करते हैं। इस काम में अस्पताल के चिकित्सकों की मिलीभगत रहती है।
Comments