Amrit Bharat Logo

Sunday 06 Jul 2025 6:35 AM

Breaking News:

''अस्पताल में रक्त जमा न करें'' : इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन की ओर वैज्ञानिक संगोष्ठी में विशेषज्ञ बोले!






   इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के सभागार में रविवार को वैज्ञानिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें विशेषज्ञों ने रक्त की उपयोगिता, उसके रखरखाव जैसे सवालों पर जानकारी साझा की। एएमए ब्लड बैंक की प्रभारी डॉ. अर्चना शर्मा ने कहा कि एएमए ब्लड बैंक में मरीजों को ल्यूकोपूर ब्लड उपलब्ध कराया जाता है. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि मरीज को ब्लड चढ़ाने के बाद रिएक्शन की संभावना पूरी तरह खत्म हो जाती है। उन्होंने कहा कि एएमए ब्लड बैंक में भंडारण की समुचित व्यवस्था है। ब्लड बैंक से खून तभी निकलवाएं जब मरीज को खून की जरूरत हो। उन्होंने चिकित्सकों का आह्वान करते हुए कहा कि अपने अस्पताल में रक्त का भंडारण बिल्कुल न करें। उन्होंने कहा कि हमारे ब्लड बैंक में ही ब्लास्ट फ्रीजर की व्यवस्था है जिसमें एफएफपी को जमाकर रखा जाता है.


सम्मानित चिकित्सक


एएमए अध्यक्ष डॉ. सुबोध जैन ने स्पीकर डॉ. अर्चना शर्मा को चेयरपर्सन डॉ. मधु चंद्रा, डॉ. अशोक अग्रवाल, डॉ. जेवी राय को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। संगोष्ठी की अध्यक्षता डॉ सुबोध जैन ने की और वैज्ञानिक संगोष्ठी का संचालन डॉ अनुभा श्रीवास्तव ने किया। सचिव डॉ. आशुतोष गुप्ता ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर पद्मश्री कमला नेहरू कैंसर अस्पताल के ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. बी.के. पॉल थलियाथ, डॉ. अशोक अग्रवाल, शार्दुल सिंह, डॉ. सुजीत सिंह, डॉ. युगांतर पाण्डेय, डॉ. अमिताभ घोष, डॉ. राजेश मौर्य, डॉ. सुभाष वर्मा, डॉ. पंकज गुप्ता, डॉ. वर्षा कुमार, डॉ. सपन श्रीवास्तव सहित अन्य उपस्थित थे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *