प्रयागराज में इंस्पेक्टर समेत दो पुलिसकर्मियों और चार अन्य के खिलाफ FIR: मारपीट के मामले में कार्रवाई न करने का आरोप, कोर्ट के आदेश पर दो साल बाद दर्ज हुआ केस!
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 18 July, 2023 11:41
- 430
पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज के अंतर्गत मऊआइमा थाने में तत्कालीन थाना प्रभारी, हल्का एसआई और विपक्षियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। जानलेवा हमले के मामले में गलत जानकारी देकर अधिकारियों को गुमराह करने समेत विभिन्न आरोपों के आधार पर कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज किया गया है. मामला दो साल पुराना है.
गंगापार के मऊआइमा थाना अंतर्गत घीनपुर रजवापुर गांव निवासी मोहर्रम अली पुत्र रफीक अली का आरोप है कि 15 फरवरी 2021 को उसके भतीजे सरफराज अली को लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया गया। जान से मारने की धमकी दी थी. मोहर्रम अली का आरोप है कि मेडिकल परीक्षण के बाद भी उसका मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। उन्होंने अधिकारियों को लिखित शिकायत दी। लेकिन स्थानीय थाने द्वारा गलत रिपोर्ट दिये जाने के कारण कोई सुनवाई नहीं हुई. लोगों का मानना है कि ऐसे कई मामले होते हैं लेकिन कुछ ही मामले कोर्ट तक जाते हैं.
उसका मामला दर्ज नहीं किया गया. मामले को लेकर मोहर्रम अली ने कोर्ट में न्याय की गुहार लगाई. दो साल साढ़े तीन महीने तक सुनवाई के बाद कोर्ट ने मऊआइमा थाने को केस दर्ज करने का आदेश दिया। कोर्ट के आदेश पर मऊआइमा थाना प्रभारी चंद्रभान सिंह दो माह और चार माह तक ही मऊआइमा थाने के प्रभारी रहे। थाने के हल्का एसआई अभयचंद्र और विपक्षी महताब अली, हाफिज अली, अरमान अली, अरसान अली के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जिसकी विवेचना के बाद कार्रवाई की जाएगी।
Comments