अनियमितताएं मिलीं निरीक्षण में पीडीए की सड़कों में ,महाकुंभ कार्यों में लापरवाही पर हटाए जाएंगे उपनिदेशक पर्यटन!
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 19 November, 2023 12:09
- 607
महाकुंभ के कार्यों में अनियमितता पर उपनिदेशक पर्यटन हटाए जाएंगे
संवाददाता, प्रयागराज। महाकुंभ 2025 की तैयारियों के लिए राज्य सरकार से लेकर केंद्र सरकार तक ने अपना खजाना खोल दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि महाकुंभ के आयोजन में धन की कमी आड़े नहीं आएगी. इसके बावजूद वरिष्ठ अधिकारी तैयारियों में लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं।
पर्यटन विभाग के उपनिदेशक वीरेश कुमार को विभाग के प्रोजेक्टों की जानकारी तक नहीं है. बैठक में वह अपने ही विभाग के प्रोजेक्ट के बारे में नहीं बता पाये. इस पर कुंभ मेला अधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई करने और उन्हें यहां से हटाने के लिए शासन को पत्र भेजने के निर्देश दिए।
साथ ही पर्यटन विभाग के कार्यों के क्रियान्वयन के लिए उत्तरदायी कार्यदायी संस्था प्रोजेक्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड एवं टूरिज्म कॉरपोरेशन द्वारा अब तक किये गये सभी कार्यों का चित्र एवं चार्ट सहित प्रेजेंटेशन देने का निर्देश दिया गया. महाकुंभ के कार्यों की समीक्षा और निरीक्षण करने के लिए कुंभ मेलाधिकारी शुक्रवार को प्रयागराज पहुंचे।
सबसे पहले पीडीए द्वारा कराये जा रहे सड़कों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण संबंधी कार्यों का निरीक्षण किया। इसमें कटका तिराहा (नरेश गार्डन) से झूंसी बस स्टैंड तिराहा झूंसी, लोटस हॉस्पिटल से कटका रोड झूंसी, लेप्रोसी क्रॉसिंग से नैनी रेलवे स्टेशन, एडीए कॉलोनी से अरैल घाट रोड नैनी और अरैल बांध रोड न्यू यमुना ब्रिज से डीपीएस स्कूल तक शामिल हैं।
कटका तिराहा से झूंसी बस स्टैंड तिराहा झूंसी मार्ग के निरीक्षण के दौरान सड़क चौड़ीकरण का कार्य असंतोषजनक पाया गया, जिस पर मेला अधिकारी ने संबंधित ठेकेदार को फटकार लगाई और वहां की सड़क की सैंपलिंग थर्ड पार्टी एजेंसी से कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़कों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के कार्य के साथ-साथ यूटिलिटी शिफ्टिंग का कार्य भी कराने को कहा।
पीडीए की ओर से 40 सड़कों पर काम किया जा रहा है, जिनमें से 22 सड़कों पर काम शुरू हो चुका है. शेष 18 सड़कों पर 15 दिसंबर तक काम शुरू हो जाएगा। अगर इस समय सीमा के अंदर यह काम शुरू नहीं हुआ तो संबंधित इंजीनियरों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। मेला अधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी कार्य डीपीआर के मानक के अनुरूप करायें तथा टीपीआईए प्रतिदिन सैम्पलिंग कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। मेला प्राधिकरण कार्यालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक भी की।
भावना विश्लेषण अध्ययन और पर्यटक प्रोफाइलिंग और भी
मेलाधिकारी ने प्रयागराज में पर्यटकों की संख्या बढ़ाने और आने वाले पर्यटकों की मानसिकता को बेहतर ढंग से समझने के लिए एमएनएनआईटी को पर्यटक प्रोफाइलिंग और भावना विश्लेषण अध्ययन करने का भी निर्देश दिया है। इससे पर्यटकों की अपेक्षाओं को बेहतर तरीके से समझने में मदद मिलेगी, जिससे पर्यटन स्थलों के विकास में मदद मिलेगी।
डिजिटल कुंभ संग्रहालय के प्रारूप पर चर्चा करते हुए इसमें पार्किंग, गेस्ट हाउस, फूड प्लाजा, सांस्कृतिक हाट, डिजिटल गैलरी विकसित करने का सुझाव दिया गया। सांस्कृतिक हाट में देश के विभिन्न राज्यों के लोग अपना स्टॉल लगा सकेंगे. अब इसे मंजूरी के लिए मुख्य सचिव के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
पांच स्थानों पर फसाड लाइटिंग: मोहल, पब्लिक लाइब्रेरी, चन्द्रशेखर आजाद पार्क, हाईकोर्ट, पत्थर चर्च और शास्त्री ब्रिज समेत शहर के कुछ महत्वपूर्ण स्थानों पर फसाड लाइटिंग लगाने के प्रस्ताव पर भी चर्चा की गयी.
पार्षदों के साथ बैठक : मेला क्षेत्र से सटे 41 वार्डों के पार्षदों के साथ समन्वय बैठक शनिवार को दोपहर 1 बजे मेला प्राधिकरण कार्यालय में होगी. महाकुंभ के आयोजन में उनसे भी सुझाव लिये जायेंगे. शेष वार्डों के पार्षदों के साथ अगले सप्ताह समन्वय बैठक की जायेगी.
Comments