विवाह से ठीक दो दिन पहले लड़की की गला काटकर बेरहमी से हत्या, तालाब के पास मिला ... !
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 3 December, 2023 10:40
- 819
प्रयागराज. शादी से दो दिन पहले एक लड़की की गला रेतकर हत्या कर दी गई. सराय इनायत इलाके के दुलापुर मुसहा गांव निवासी रामचन्द्र बिंद की 20 वर्षीय बेटी रीना की शादी रविवार यानी 3 दिसंबर को होनी थी. शुक्रवार की रात घर में गाना-बजाना चल रहा था, तभी रीना छत पर सोने चली गयी.
शनिवार को उसका खून से लथपथ शव घर से दूर बगीचे में तालाब के पास मिला। गला किसी धारदार हथियार से काटा गया था। डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच कराई गई. पुलिस को एक युवक पर शक है जो घटना के बाद से लापता है. रीना का मोबाइल फोन पुलिस ने जांच के लिए जब्त कर लिया है.
ये भी एक एंगल
मृतक की बड़ी बहन मीना अपने ही पति पर हत्या का आरोप लगाकर कह रही हैं कि मेरे पति उन्हें बहुत मानते थे। इस कारण वह मुझे प्रताड़ित भी करता था. पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है. खोजी कुत्ता घटना स्थल से लेकर पीड़ित के घर के आसपास तक गया है. फिलहाल अभी तक किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है। डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती के मुताबिक, सभी घरों के नंबरों को सर्विलांस पर लगा दिया गया है पुलिस जाँच में जुटी है और अपनी कार्यवाही कर रही !
इस संबंध में घटनास्थल से डी0सी0पी0 गंगा नगर द्वारा दी गई बाइट
Comments