पावागढ़ महाकाली मंदिर: मोदी ने इस प्राचीन मंदिर पर फहराई धर्म ध्वजा, 500 साल पहले तोड़ा था सुल्तान ने....
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 19 June, 2022 13:57
- 1501
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को गुजरात के पंचमहल जिले में स्थित महाकाली मंदिर गये और मंदिर के शिखर पर पारंपरिक पताका फहराई. इस मौके पर उन्होंने कहा, ‘हमारी आस्था और आध्यात्मिक गौरव के केंद्र अब फिर से स्थापित किए जा रहे हैं.’ पीएम मोदी ने अपने गृह राज्य के दौरे के दौरान अपनी मां हीराबा के 100वें जन्मदिन पर शनिवार की सुबह उनसे गांधीनगर स्थित आवास पर मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया. उन्होंने गर्भवती महिलाओं की पोषण संबंधी जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की दो योजनाओं की शुरुआत की.
500 साल पहले सुल्तान महमूद ने तोड़ा था मंदिर का शिखर
पीएम मोदी ने पंचमहल जिले में स्थित महाकाली मंदिर के शिखर पर पारंपरिक पताका फहराई. मंदिर के शिखर को करीब 500 साल पहले सुल्तान महमूद बेगड़ा ने नष्ट कर दिया था. बहरहाल, पावागढ़ पहाड़ी पर 11वीं सदी में बने इस मंदिर के शिखर को पुनर्विकास योजना के तहत पुन: स्थापित कर दिया गया है और प्रधानमंत्री ने इसके शीर्ष पर पताका फहराई. उन्होंने इस मौके पर कहा, ‘मंदिर पर फहराई गई पताका न केवल हमारी आध्यात्मिकता का प्रतीक है, बल्कि यह बताती है कि सदियां बीत जाती हैं, युग बीत जाते हैं, लेकिन हमारी आस्था शाश्वत रहती है.’
पीएम मोदी ने फहराई धर्म ध्वजा
Comments