महाकुंभ से पहले संगम नगरी में लाइट मेट्रो का लुत्फ उठाएंगे लोग, सुभाष और यूनिवर्सिटी चौराहे पर बनेगा स्टेशन!
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 14 August, 2023 11:58
- 561
महाकुंभ से पहले संगमनगरी में लाइट मेट्रो
संगम नगरी में जल्द मिलेगी मेट्रो की सुविधा। इसके लिए स्टेशन बनाने की तैयारी भी पूरी कर ली गई है. प्रयागराज में लाइट मेट्रो के लिए सुभाष चौराहा और यूनिवर्सिटी चौराहा पर स्टेशन बनाए जाएंगे। सिविल लाइंस स्थित सुभाष चौराहे पर हर घंटे लोगों की आवाजाही रहती है। वहीं, इविवि के छात्रों और गंगापार से आने वाले लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यूनिवर्सिटी चौराहे के पास स्टेशन बनाया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक महाकुंभ के पहले तीर्थस्थल प्रयाग में लाइट मेट्रो चलाने की कोशिशें तेज हो गई हैं. शहर में 44 किमी में लाइट मेट्रो का संचालन होना है। पहले चरण में बमरौली से झूंसी (23 किमी) तक संचालन होगा। इस रूट पर 20 स्टेशन बनाए जाएंगे. मुख्य स्टेशन परेड ग्राउंड पर बनाया जाएगा। दूसरा मार्ग शांतिपुरम से छिवकी (21 किमी) तक होगा।
पहले चरण में यहां मेट्रो का काम होगा
पहले चरण में लाइट मेट्रो का काम प्रयागराज जंक्शन, नवाब यूसुफ रोड, सुभाष चौराहा, सिविल लाइंस बस स्टेशन से मधवापुर, हाईकोर्ट के बगल से होते हुए परेड ग्राउंड पर पूरा होगा। महाकुंभ में यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं. इसे देखते हुए अब मेट्रो को जल्द से जल्द चालू करने की कोशिश की जा रही है.
मुख्य अभियंता पीडीए के अनुसार
महाकुंभ से पहले लाइट मेट्रो चालू करने का प्रयास किया जा रहा है। सिविल लाइंस और कटरा क्षेत्र में ट्रैफिक अधिक होने के कारण इन प्रमुख स्थानों पर स्टेशन बनाए जाएंगे। पहले चरण का निर्माण बमरौली से झूंसी तक किया जाएगा। -नीरज कुमार गुप्ता, मुख्य अभियंता, पीडीए
Comments