Amrit Bharat Logo

Saturday 19 Apr 2025 2:04 AM

Breaking News:

थाना कीडगंज पुलिस द्वारा 1 अपराधी को किया गिरफ्तार !


 थाना कीडगंज पुलिस द्वारा अ0सं0 281/85 धारा 307 भा0द0सं0 थाना कीडगंज में माननीय न्यायालय एसीजेएम 05 इलाहाबाद द्वारा निर्गत ता0पेशी 27.02.2023 में वारण्टी उमेश पण्डित पुत्र शिवाकान्त नि0 12/86 मसुरिया माई का मन्दिर शंकरलाल भार्गव रोड कीडगंज प्रयागराज को आज दिनांक 27.02.2023 को गिरफ्तार किया गया। नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।       


गिरफ्तार अभियुक्त-

उमेश पण्डित पुत्र शिवाकान्त नि0 12/86 मसुरिया माई का मन्दिर शंकरलाल भार्गव रोड कीडगंज प्रयागराज ।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-

1. उ0नि0 श्री बलवन्त यादव प्रभारी चौकी नाका थाना कीडगंज, पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज ।

2. का0 हरेराम गुप्ता थाना कीडगंज, पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज ।


Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *