Amrit Bharat Logo

Saturday 19 Apr 2025 2:04 AM

Breaking News:

डेंगू को मुहतोड़ जवाब देता प्रयागराज का स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय ....




प्रयागराज. इधर डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा, हर तरह से कोशिश की जा रही है की इसे कैसे कंट्रोल किया जाये, इधर प्रशासन ने भी अपने सारे  घोड़े खोल दिए, इसी क्रम में प्रयागराज के सारे  अस्पतालों को फुल  बताया जा रहा , वही पर जब ग्राऊंड लेवल पर प्रयाग दर्पण की टीम ने सच्चाई के तह तक पहुँचने की कोशिश की  तो  प्रयागराज में स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में डेंगू वार्ड की फोटो भी  ली और मौके  पर तैनात स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय के इमरजेंसी ऑफिसर डॉ सोनू सिंह से जानकारी ली, डॉ सोनू सिंह ने बताया की यहाँ रिकवरी रेट ज्यादा है, इसलिए यहाँ मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज करने से लगभग बेड 10 -15 खाली होते  रहते है , स्पेशली डेंगू की इलाज के लिए प्लेटलेट 25000 या गंभीर मरीजों को नई बिल्डिंग में 60 बेड का अलग से  स्पेशल वार्ड बनाया गया है. यहाँ तो पूरी तरह से नियंत्रण में ही कहा जा सकता है अभी तक  ,  डॉ सोनू सिंह ने कहा की कुछ लोग डेंगू वार्ड  फुल है   यह अफवाह फैलाकर भयावह स्थिति का गलत फायदा उठाना चाहते है,जिनको भी सच्चाई जाननी  है वह खुद मौके पर आकर कभी भी देख सकते है.


 बकौल  डॉ सोनू सिंह इस समय खुद डेंगू पॉजिटिव है, लेकिन वह एकदम फिट और वह ऑन ड्यूटी  है , पूछने पर  बताया की लोग पेनिक हो जाते है, मुझे भी वीकनेस थोड़ी है बुखार भी था , प्लेटलेट 70000 हज़ार था  तब भी मैंने भर्ती नहीं लिया अभी एक लाख सत्रह प्लेटलेट लेकिन स्थिति कंट्रोल है, प्लेटलेट काउंट डेंगू ठीक होने के बाद एकदम से बढ़ने लगता है, डॉ सोनू सिंह ने बताया  की इस समय हमारे  प्राचार्य डॉ एस पी  सिंह जी ने सभी डॉक्टरों की छुट्टी कैंसिल कर दिया है वह खुद ही मॉनिटरिंग के लिए नियमित रूपसे हॉस्पिटल में वार्डों का सघन चेकिंग  कर रहे है। 

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *