Amrit Bharat Logo

Saturday 19 Apr 2025 21:33 PM

Breaking News:

स्टाफ नर्स के 2240 पदों पर होगी भर्ती, ऑनलाइन आवेदन आज से:PRAYAGRAJ




                                                                 प्रतीकात्मक तस्वीर 




प्रयागराज. चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग में स्टाफ नर्स के 2240 पदों पर भर्ती होगी। इन पदों पर भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की वेबसाइट पर 21 अगस्त यानी आज से आवेदन शुरू हो रहा है। एक माह तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। स्टाफ नर्स पुरुष के 171 और महिला के 2069 पद खाली हैं। पिछले महीने यूपीपीएससी को इसका अधियाचन प्राप्त हुआ था।





आज आयोग की वेबसाइट पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. इसमें शैक्षिक योग्यता, जाति प्रमाण पत्र का प्रारूप, परीक्षा केंद्रों के जिले, आरक्षण और आयु में छूट आदि का विवरण होगा। इस पद के लिए 21 से 40 वर्ष के बीच के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। चयन के लिए प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी। आवेदन के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) में पंजीकरण अनिवार्य है।



ओटीआर रजिस्ट्रेशन नंबर के माध्यम से आवेदन 21 सितंबर तक होगा। आने वाले दिनों में आयुर्वेदिक अस्पतालों के लिए 300 स्टाफ नर्सों की भर्ती की जाएगी. इसके अलावा आयोग को भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग में असिस्टेंट केमिस्ट के दो पद, होम्योपैथिक मेडिकल ऑफिसर के 54 पद, होम्योपैथिक प्रोफेसर के 27 पद और राज्य नियोजन संस्थान में उप निदेशक के एक पद पर भर्ती के लिए भी अधियाचन प्राप्त हुआ है.


छात्रवृत्ति योजना परीक्षा के लिए आवेदन 23 से

राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2024-25 5 नवंबर को जिले के निर्धारित केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन 23 अगस्त से शुरू होंगे. आवेदन की आखिरी तारीख 18 सितंबर है. ऑनलाइन आवेदन के अलावा डाक या किसी अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। स्कूल ऑफ साइकोलॉजी की निदेशक उषा चंद्रा ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन और परीक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी वेबसाइट www.entdata.co.in पर उपलब्ध करायी जा सकती है.


इस परीक्षा में केवल वही विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं जिन्होंने शैक्षणिक सत्र 2022-23 में कक्षा 7 की परीक्षा न्यूनतम 55 प्रतिशत (अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए 5 प्रतिशत की छूट है) अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो। ऐसे विद्यार्थी जो सत्र 2023-24 में शासकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त/स्थानीय निकाय (परिषद) विद्यालय में कक्षा आठवीं में अध्ययनरत हैं। जवाहर नवोदय विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय। सैनिक स्कूल, सरकारी आवासीय और निजी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र भाग लेने के पात्र नहीं हैं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *