Amrit Bharat Logo

Saturday 12 Apr 2025 6:25 AM

Breaking News:

एस डी एम साहब ! योगी जी का शासन है, समाजवादी विचारधारा से बाहर निकल आइये!!!

[0:39 am, 23/04/2022] Editor-In-Chief Sk Shukla: उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट में गंगा एक्सप्रेस वे भी एक महत्वपूर्ण  ड्रीम प्रोजेक्ट है  जिसका शिलान्यास किया जा चुका है  जिसके लिए उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में जमीनों के  रजिस्ट्री  का कार्य शुरू किया जा चुका है ,  जमीनों की रजिस्ट्री का कार्य लगभग अपने अंतिम चरण में है | 

  इसी क्रम में प्रतापगढ़ जिले के कुंडा तहसील के एसडीएम  की  कार्य  शिथिलता का मामला सामने आया है |  लोगों से सुनने में आया है कि एसडीएम साहब समाजवादी विचारधारा पर विश्वास करते हैं ,मामला है गाटा संख्या 431  ग्राम सराय बबूइन  तहसील कुंडा जिला प्रतापगढ़  उपरोक्त गाटा संख्या विभागीय  त्रुटि के कारण  मतरूक हो गया है ,  जोकि गंगा एक्सप्रेसवे हेतु चिन्हित की गई है ,  उपरोक्त त्रुटियों को दूर कर मतरुक गाटा संख्या के दुरुस्ती हेतु  एसडीएम कुंडा से  कई बार प्रार्थना पत्र दिया गया  तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को भी प्रार्थना पत्र दिया गया  परंतु आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई  विभागीय   त्रुटि के कारण आज किसानों का हित प्रभावित हो रहा है  अतः प्रभावित किसानों ने प्रयाग दर्पण समाचार पत्र के माध्यम से  एसडीएम महोदय के ऊपर विश्वास जताते हुए  अपनी बात शासन एवं प्रशासन  के उच्च स्तर तक पहुंचाने की बात की है |

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *