Amrit Bharat Logo

Saturday 19 Apr 2025 2:17 AM

Breaking News:

ज़िंदा जानवर की तरह है त्वचा 30 हजार साल पुराना 'दैत्य', ... सोने की खदान से निकला!

मिला है जो हज़ारों साल पहले जीवित था. इसके खुरों के खांचे और त्वचा अभी भी किसी ज़िंदा जानवर की तरह ही हैं. इसे देखकर विशेषज्ञ भी काफ़ी हैरान हैं. बता दें कि कनाडा के यूकोन में यह मैमथ मिला है जो क़रीब 30 हज़ार साल पहले जीवित था. क्लोंडाइक के सोने के खदान में काम कर रहे मज़दूरों ने सबसे पहले इस मैमथ को देखा था. उन्होंने ही इसके अवशेष मिलने की सूचना विशेषज्ञों को दी थी. इस मैमथ का नाम ‘Nun cho ga’ रखा गया है, जिसका अर्थ ‘बिग बेबी एनिमल’ होता है.

इस वजह से संरक्षित हो गया था मैमथ का अवशेष 

जानकारी के मुताबिक़, यह मैमथ पर्माफ्रोस्ट में दबकर जम गया था जिससे उसके अवशेष संरक्षित हो गए थे. बता दें कि पर्माफ्रोस्ट पृथ्वी की सतह के नीचे का वह हिस्सा है जहां लगातार 2 साल से अधिक समय के लिए तापमान 2 डिग्री सेल्सियस से कम रहता है. यही वजह है कि इस हिस्से में मैमथ का अवशेष इतने सालों बाद भी संरक्षित था. 

मादा है यह मैमथ

विशेषज्ञों का कहना है कि यह काफ़ी अच्छी तरह संरक्षित था. इसके कुछ बालों के टुकड़े अभी भी शरीर पर हैं. यह एक पैर के ऊपर दूसरा पैर रखकर लेटा हुआ है. उसकी दोनों आंखें बंद हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि इसकी सूंड़ कमजोर हो गई है. साथ ही जांच में यह बात भी सामने आई है कि यह मैमथ मादा है. युकोन के पर्यटन और संस्कृति मंत्री के मुताबिक, युकोन हमेशा से आईस एज और बेरिंगिया रिसर्च के लिए जाना जाता है. सरकार और खदान के कर्मचारियों के बीच तालमेल की वजह से यह संभव हुआ

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *