प्रयागराज में डर का माहौल बनाने वाले का अब तक कोई सुराग नहीं ! हवाई फायरिंग कर रहे व्यक्ति के बारे में अभी तक अनजान थाना दारागंज !
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 9 January, 2024 20:20
- 1862
लोगों में अपनी दहशत फैलाने के लिए किया फायरिंग
प्रयागराज।इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक आदमी के स्कूटर से जाने के बाद एक आदमी ट्रैक सूट जैसा कुछ पहनकर बाइक पर आता है और आने के बाद हाथ ऊपर कर फायरिंग करके चला जाता है वायरल वीडिओ सीसीटीवी फुटेज से लिया गया है स्थानीय लोगों का कहना है की ये मामला है दारागंज थाना क्षेत्र के सरैया मुहल्ले का जहा सोनू टकला नाम का व्यक्ति स्थानीय पुलिस की सह पर मुहल्ले में स्मैक का काला कारोबार करता है और स्थानीय लोगो के विरोध करने पर दहशत बनाने के लिए खुले आम पिस्तौल से फायर करता है जिसका फायर करते हुए वीडियो वायरल हुआ है पुलिस प्रशासन चुप्पी साधे हुए है और मामले को दबाने में लगी है
Comments