मालदीव, श्रीलंका और नेपाल तक क्यों पहुंची चीनी सेना? जानिए ये वजह!
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 14 March, 2024 07:30
- 588
चीनी प्रतिनिधिमंडल के दौरे के बाद चीनी सेना ने भी अपने विचार साझा किये हैं. उन्होंने वीचैट अकाउंट के जरिए बताया है कि हमने तीनों देशों के सैन्य संबंधों और साझा चिंता के मुद्दों पर चर्चा की है.हाल के दिनों में चीन सरकार पड़ोसी देशों के साथ अपने रिश्ते सुधारने में सफल रही है। इसका ताजा उदाहरण मालदीव है. एक समय था जब मालदीव भारत का अभिन्न मित्र राष्ट्र था, लेकिन अब चीन के प्रलोभन के कारण वह उसका विशेष मित्र राष्ट्र बन गया है।चीन के दखल के कारण भारत और मालदीव के रिश्ते प्रभावित हुए हैं. आलम ये है कि दोनों देशों के बीच काफी विवाद चल रहा है. भारत के खिलाफ मुइज्जू का रवैया लगातार नकारात्मक होता जा रहा है.
Comments