Amrit Bharat Logo

Sunday 13 Apr 2025 22:28 PM

Breaking News:

अब रहेगी वीसी की नजर जेएनयू में एंट्री पर !

अब  रहेगी वीसी की नजर जेएनयू में एंट्री पर !

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में एक बार फिर जातिवाद टिप्पणी लिखी गई, जिसे लेकर जे एन यू में काफ़ी विवाद हुआ। जिसके बाद जेएनयू प्रशासन कड़ी कार्रवाई करने के विचार में है। वाइस चांसलर शांतिश्री पंडित ने बताया कि यूनिवर्सिटी स्टूडेंट की एंट्री के लिए एक स्मार्ट आईडी कार्ड सिस्टम लागू करने के विचार में है। जिससे यूनिवर्सिटी एंट्री को  नियमित किया जा सके। इस फैसले का कारण जेएनयू में हुई जातिवादी टिप्पणी है। जेएनयू की दीवारों पर "ब्राह्मण कैंपस छोड़ो" , "रक्तपात होगा" , "ब्राह्मण भारत छोड़ो" और "ब्राह्मणों और बनिया , हम तुम्हारे पास बदला लेने आ रहे है" जैसे नारे लिखे गए।

जेएनयू के स्टूडेंट्स ने बताया कि स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज की इमारत में तोड़फोड़ की गई और ब्राह्मण और बनिया समुदाय के खिलाफ नारेबाजी की गई । जिसके बाद जेएनयू में भारी बवाल मचा था। जेएनयू वाइस चांसलर ने कहा कि इस घटना के पीछे बाहरी जिम्मेदार थे। अभी तक इस मामले की फाइनल रिपोर्ट सबमिट नहीं की गई है। 

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *