मैं सपने में भी भाजपा में शामिल नहीं हो सकता-इंद्रजीत सरोज !
पूर्व मंत्री और कौशांबी से सपा विधायक इंद्रजीत सरोज ने कहा, "मैं बीजेपी में शामिल नहीं हो रहा हूं, बीजेपी में शामिल होने की खबरें पूरी तरह अफवाह हैं. मैं सपने में भी भाजपा में शामिल नहीं हो सकता." उन्होंने कहा, ''मैं बहुत सोच समझकर अखिलेश यादव के साथ आया हूं, मुझे समाजवादी पार्टी में ही रहना है.''
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर सपा विधायक इंद्रजीत सरोज के सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल होने की बात वायरल हो रही है. इन अफवाहों को लेकर सपा विधायक इंद्रजीत सरोज ने साफ कहा, ''कुछ मीडिया और सोशल मीडिया के लोग अपनी टीआरपी बढ़ाने के लिए हम जैसे नेताओं के दलबदल की खबरें चला रहे हैं. जो गलत है. मैं 25 साल से विधायक हूं और ऐसा करने की कोशिश करना गलत है.'' इस तरह से मेरी छवि खराब करो।”
भाजपा वालों से मेरी कोई बातचीत नहीं'
इंद्रजीत सरोज ने कहा कि किसने और किस आधार पर कहा कि वह बीजेपी में शामिल होंगे. जबकि मैंने बीजेपी में शामिल होने के लिए बीजेपी के लोगों से बात तक नहीं की है और ना ही बीजेपी के लोगों ने हमसे इस विषय पर बात की है तो फिर मेरे बीजेपी में शामिल होने की बात कहां से आ गई? मैं जिसके साथ रहता हूं पूरी ईमानदारी से रहता हूं, चाहे वह बसपा में हो या आज मैं सपा में हूं। उन्होंने बसपा प्रमुख मायावती का जिक्र करते हुए कहा कि अगर उन्होंने मुझे पार्टी से नहीं निकाला होता तो मैं भी बसपा नहीं छोड़ता. लेकिन अब मैं पूरी तरह से सपा में हूं और सपा में ही रहूंगा।
कौशांबी की चायल सीट से सपा विधायक पूजा पाल के बारे में उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि जिस तरह मेरे बीजेपी में शामिल होने को लेकर गलत बातें फैलाई जा रही हैं, उसी तरह उनके बारे में भी ये बातें कही जा रही हैं. पूजा पाल को इस संबंध में आगे आकर बोलना चाहिए.
Comments