Amrit Bharat Logo

Friday 04 Apr 2025 5:15 AM

Breaking News:

यशस्वी जयसवाल और शिवम दुबे के तूफान में उड़ गया अफगानिस्तान, भारत ने 26 गेंद शेष रहते जीता मैच!

 भारतीय टीम ने इंदौर टी20 मैच में अफगानिस्तान को हरा दिया है. टीम इंडिया ने 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. भारत को जीत के लिए 173 रनों का लक्ष्य मिला था. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने यशस्वी जयसवाल और शिवम दुबे की शानदार पारियों की बदौलत लक्ष्य को 15.4 ओवर में ही 4 विकेट पर हासिल कर लिया. इस तरह टीम इंडिया ने 3 टी20 मैच की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली.

यशस्वी जयसवाल और शिवम दुबे की तूफानी पारी...

भारत की ओर से यशस्वी जयसवाल ने सबसे ज्यादा 34 गेंदों में 68 रन बनाए. इस युवा ओपनर ने अपनी पारी में 5 चौके और 6 छक्के लगाए. शिवम दुबे ने सबसे ज्यादा 32 गेंदों में 63 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 4 छक्के लगाए. विराट कोहली ने 16 गेंदों में 29 रनों की आकर्षक पारी खेली. हालांकि, इसके अलावा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा शून्य पर रहे. लेकिन यशस्वी जयसवाल और शिवम दुबे की शानदार पारी की बदौलत टीम इंडिया मैच जीतने में सफल रही.

अफगानिस्तान के लिए करीम जन्नत सबसे सफल गेंदबाज रहे. करीम जन्नत ने टीम इंडिया के 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा फजुल्लाह फारूकी और नवीन उल हक को 1-1 सफलता मिली.

ये था मैच का हाल

इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 172 रन बनाए. अफगानिस्तान के लिए ऑलराउंडर गुलबदीन नैब ने 35 गेंदों में सर्वाधिक 57 रन बनाए. उन्होंने अपनी तूफानी पारी में 5 चौके और 4 छक्के लगाए. भारत की ओर से अर्शदीप सिंह सबसे सफल गेंदबाज रहे. अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई को 2-2 सफलताएं मिलीं. शिवम दुबे ने 1 विकेट अपने नाम किया.

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *