अभिनेता राजपाल यादव की स्कूटी टकराई: दर्ज हुई एफआईआर !
फिल्म की शूटिंग के दौरान छात्र बालाजी को स्कूटर से टक्कर लगने के बाद राजपाल यादव और छात्र के बीच बहस हो गई।
बॉलीवुड अभिनेता और कॉमेडियन राजपाल यादव प्रयागराज में विवादों में घिर गए हैं। विवाद प्रयागराज में शूटिंग के दौरान एक छात्र को स्कूटी से टक्कर लगने का है. छात्र ने राजपाल यादव के खिलाफ अभद्रता, गाली-गलौज व स्कूटर से टक्कर मारने की शिकायत कर्नलगंज थाने में दर्ज करायी है. राजपाल यादव की ओर से भी छात्र द्वारा शूटिंग में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए क्रास तहरीर भी दी गयी है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में अभी तक राजपाल यादव की ओर से रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।छात्र ने राजपाल यादव के खिलाफ अभद्रता, गाली-गलौज व स्कूटर से टक्कर मारने की शिकायत कर्नलगंज थाने में दर्ज करायी है.
छात्रा का आरोप- बाउंसरों ने की पिटाई
राजपाल यादव प्रयागराज में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। इलाहाबाद विश्वविद्यालय रोड पर चल रही शूटिंग में सोमवार को उस वक्त विवाद हो गया जब राजपाल की स्कूटी वहां खड़े एक छात्र बालाजी से टकरा गई. मामला बढ़ा तो छात्र ने कर्नलगंज थाने पहुंचकर राजपाल यादव के खिलाफ तहरीर दी।
छात्र बालाजी का आरोप है कि अभिनेता ने उसके साथ गाली-गलौज की और स्कूटर से टक्कर मारने पर उसके बाउंसरों ने उसकी पिटाई कर दी. वहीं फिल्म के प्रोडक्शन मैनेजर शशांक की ओर से भी थाने में तहरीर दी गई है कि कुछ लोग मना करने के बाद भी शूटिंग में बाधा डाल रहे थे. मोबाइल से बना रहे थे वीडियो, मना किया तो गालियां देने लगा। पुलिस का कहना है कि मामले की सच्चाई जानने के लिए जांच की जा रही है।
छात्रों ने कहा- माफी मांगिए राजपाल यादव
अल्लापुर निवासी शशांक श्रीवास्तव एक फिल्म बना रहे हैं, जिसमें कॉमेडियन राजपाल यादव अहम भूमिका निभा रहे हैं। सोमवार को करीब एक बजे इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के पास फिल्म की शूटिंग हो रही थी. यहां जिस सीन की शूटिंग होनी थी उसमें राजपाल को स्कूटर चलाना था। इसी बीच उनका स्कूटर अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा से टकरा गया। बगल में खड़े छात्र बालाजी को भी चोट आई है। कर्नलगंज इंस्पेक्टर राममोहन राय ने बताया कि जब अभिनेता से बात की गई तो उन्होंने इस तरह के विवाद को गलत बताया है. हालांकि जांच चल रही है।
आइए जानते हैं अभिनेता राजपाल यादव के जीवन के बारे में...
16 मार्च 1971 को जन्मे राजपाल यूपी के शाहजहांपुर के रहने वाले हैं। भारतेंदु नाट्य अकादमी और राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, दिल्ली से अभिनय का अध्ययन किया। 1999 में उन्होंने फिल्म "दिल क्या करे" से अभिनय की दुनिया में कदम रखा। इसके बाद उन्होंने 'प्यार तूने क्या किया', 'जिंदगी का सफर' और 'तुमको ना भूल पाएंगे' जैसी फिल्मों में कॉमेडियन के तौर पर अपनी जगह बनाई। राजपाल अब तक 150 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं।
Comments