ह्रदय हीन हुआ इलाहाबाद विश्वविद्यालय ! डीन ऑफिस के सामने गिरा छात्र हुई मौत: ई-रिक्शा से ले गए अस्पताल, कैंपस में नहीं मिली एंबुलेंस!
आशुतोष द्विवेदी की फाइल फोटो
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के डीन ऑफिस के सामने मंगलवार शाम क्लास से लौटते समय एक छात्र की तबीयत अचानक बिगड़ गई। साथी छात्र उसे ई-रिक्शा से एसआरएन अस्पताल ले गए, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आशंका जताई जा रही है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा है. इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र इस बात से नाराज थे कि विश्वविद्यालय परिसर में एक एम्बुलेंस तो खड़ी थी, लेकिन उसे उपलब्ध नहीं कराया गया। जिसके कारण छात्र को अस्पताल ले जाने में थोड़ी देरी हुई. फिलहाल पुलिस ने छात्र के शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है. छात्र घर का इकलौता बेटा था।
गंगानगर के हंडिया कोतवाली अंतर्गत पारा खुर्द चांदो पारा गांव निवासी गणेश शंकर द्विवेदी खेती करते हैं। उनकी दो बेटियों में इकलौता बेटा आशुतोष द्विवेदी (22) था। जो प्रयागराज शहर के जॉर्ज टाउन थाना अंतर्गत बड़ी बगिया अल्लापुर में अपने चाचा के यहां रहकर इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई कर रहा था। साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर रहा हूं। रोज की तरह मंगलवार की सुबह वह मोटरसाइकिल से क्लास लेने के लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय गया था। वहां से क्लास लेकर बाहर जा रहा था।
वह डीन कार्यालय के सामने पानी पीने गया था. पानी पीकर जैसे ही वह कुछ दूर चला। अचानक उनके सीने में दर्द हुआ और वह गिर पड़े. उनके सहकर्मियों ने देखा और मुख्य परिसर में खड़ी एक एम्बुलेंस को बुलाया। लेकिन एंबुलेंस नहीं आई तो लड़के उसे ई-रिक्शा में लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कर्नलगंज पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे साथी छात्रों ने हंगामा किया। आरोप है कि अगर तुरंत एंबुलेंस मिल जाती तो शायद उसकी जान बच जाती।
इंस्पेक्टर कर्नलगंज ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है। उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है। मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि छात्र की मौत का कारण क्या है.
Comments