Allahabad University hostal wash out
- Posted By: BUREAU CHIEF PRAYAGRAJ MR HIMANSHU SHEKHAR TRIPATHI
- ताज़ा खबर
- Updated: 27 May, 2023 13:04
- 188

प्रयागराज : इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हालैंड हाल छात्रावास को कराया जा रहा खाली; इसमें अवैध तरीके से रह रहे छात्रों से कराया जा रहा खाली; छात्रावास में कई सालों से अवैध रुप से रह रहे थे छात्र; अभी कुछ दिन पहले ही इसी हॉस्टल के छात्रों ने हॉस्टल के पास दुकानदारों को काफी मारा पीटा था।
पुलिस और विश्वविद्यालय प्रशासन के लोग मौके पर; पहले भी छात्रों को छात्रावास खाली करने का मिला था नोटिस; विरोध कर रहे 4 छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया; पुलिस और विवि प्रशासन छात्रावास को करा रही खाली।
Comments