अवध प्रांत प्रचारक कौशल किशोर ने गुरु गोरखनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा का किया शुभारंभ !
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अवध प्रांत के प्रांत प्रचारक कौशल किशोर
लखनऊ।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अवध प्रांत के प्रांत प्रचारक कौशल किशोर जी के संरक्षण में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली श्री गुरु गोरखनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा के चौथे संस्करण का उद्घाटन आज लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेयी अंतरराष्ट्रीय कन्वेनशन सेंटर में संपन्न हुआ। भारत नेपाल सीमावर्ती जिले बलरामपुर लखीमपुर बहराइच श्रावस्ती महाराजगंज सिद्धार्थनगर के लगभग तीन हजार से अधिक गांवों में 9, 10 एंव 11 फरवरी को निशुल्क चिकित्सा शिविर मुख्य रूप से वनवासी थारो जनजातीय समुदाय के लोगों को केंद्र में रखकर आयोजित किया जा रहा जिसमें देशभर के प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थानों के लगभग 1000 चिकित्सक एवं मेडिकल छात्र इस यात्रा में भाग ले रहे हैं।
इस यात्रा के उद्घाटन उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक जी, परिवहन मंत्री श्री दयाशंकर सिंह, समाज कल्याण मंत्री श्री असीम अरुण जी, किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो सोनिया नित्यानन्द द्वारा किया गया ।
Comments