8 बार कटी बिजली !रीता बहुगुणा के भाषण के वक्त :सांसद प्रयागराज में गिना रहीं थीं भाजपा की उपलब्धियां, नेता मुस्कराते रहे...
प्रयागराज के जिला पंचायत सभागार में शुक्रवार को भाजपाई सरकार के 8 साल पूरे होने पर उपलब्धियों का बखान करने जुटे थे। मंच पर प्रदेश सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह, सांसद रीता बहुगुणा जोशी और केशरीदेवी पटेल समेत अन्य विधायक मौजूद थे। रीता जोशी मंच से जैसे ही खड़ी होती हैं और बोलना शुरू करती हैं, तभी तभी बिजली कट जाती है।
करीब 15 मिनट में लगातार 8 बार बिजली कटौती हुई। अंत में सांसद भी मुस्कुराने लगीं और मंच पर बैठे नेता भी। बार-बार बिजली कटौती से परेशान होकर सांसद अपनी बात पूरी किए बगैर ही माइक छोड़ दीं।
अब नहीं बोलूंगी -हाथ जोड़कर बोलीं...
सांसद रीता जोशी को लगातार 8 बार अपने भाषण के दौरान चुप होना पड़ा। लाइट कटते ही सभागार में अंधेरा हो जाता था। अंत में रीता जोशी मंच पर लगे माइक की तरफ बढ़ीं। वहां भी बोलना शुरू करती हैं तो 10 सेकेंड में ही बिजली कट जाती है। सांसद जाकर अपनी कुर्सी पर बैठ जाती हैं और हाथ जोड़ कहती हैं अब मैं नहीं बोलूंगी। सिद्धार्थ नाथ की तरफ इशारा करते हुए कहा, अब आप ही बोलिए।
अंधेरे में किया पुस्तक का विमोचन
जब बिजली कटने लगी तो पूरा कार्यक्रम प्रभावित हो गया। कुछ पदाधिकारियों ने बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन किया, लेकिन अधिकारियों ने कॉल रिसीव नहीं किया। कार्यक्रम में देरी हुई तो अंधेरे में ही भाजपा की उपलब्धियों वाली पुस्तक का विमोचन कर दिया गया। आधे घंटे बाद जनरेटर मंगाया गया और बिजली की समस्या खत्म हुई।
बिजली कटौती पर सफाई
मीडिया ने बिजली कटौती के बारे में जब सिद्धार्थ नाथ सिंह और रीता जोशी से सवाल किया तो वह सफाई देते रहे। कहा कि बिजली कटौती नहीं हो रही थी, तार वगैरह में कुछ खराबी आ रही थी, इसलिए समस्या थी।
Comments