महिलाओं एवं बालिकाओं सबंधित अपराध पर प्रभावी नियंत्रण कैसे लगाएं विषय पर लगी चौपाल खुशहाल पर्वत के पास : PRAYAGRAJ
दिनांक 17 जून 2023 को थाना अतरसुइया क्षेत्र के खुशहाल पर्वत के पास चौपाल लगा कर महिलाओं को महिला मिशन शक्ति फेज 3 व महिला सशक्तिकरण के नंबर 1090, 1076, 1098, 112, 1930, 108 आदि के बारे में जानकारी दी गई एवं आवश्यकता पड़ने पर कैसे उपयोग किया जाये विधिवत बताया गया एवं शासन द्वारा महिलाओं को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी जागरुक किया गया ।
महिला उप निरीक्षक अर्चना चौबे, महिला हेड कांस्टेबल विधि निषाद,पूनम, निर्मला गौतम, उपनिरीक्षक पखंडूराम, हेड कांस्टेबल मोहम्मद ईनाम खां, कांस्टेबल सुनील यादव इत्यादि लोगो की उपस्थिति रही !
Comments