उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दुर्गा सप्तशती का पाठ/देवी गायन/देवी जागरण/अखंड रामायण पाठ आदि कार्यक्रमों का मंदिरों में किया गया आयोजन !
नवरात्रि के आखिरी दिन दिनाँक 30/03/2023 को प्रयागराज जनपद के आलोपशंकरी मंदिर अलोपीबाग में अखंड रामायण का पाठ कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्रीय अभिलेखागार, राजकीय पांडुलिपि पुस्तकालय संस्कृति विभाग एवम् जिला प्रशासन प्रयागराज के द्वारा किया गया l आलोपशंकरी मंदिर अलोपीबाग में दोपहर 12 बजे से आचार्य महेंद्र गिरि और उनके सहयोगियों आचार्य अंकित मिश्रा,मोहित तिवारी, भईया रामजी, सुधीर दुबे, विपिन तिवारी द्वारा अखंड रामायण का पाठ किया गया। उपस्थित श्रद्धालुओं ने देवी जागरण और देवी गीत का भरपूर आनंद लिया और उत्साह पूर्वक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर डॉ. गिरिश चन्द्र त्रिपाठी पूर्व कुलपति बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, श्री आलोक कुमार डीपीआरओ प्रयागराज, श्री राकेश कुमार वर्मा, श्री हरिशचंद्र दुबे, अभिषेक आदि संस्कृति विभाग के कर्मचारियों सहित श्रद्धालुवों की उपस्थित रहे।
Comments