Amrit Bharat Logo

Sunday 20 Apr 2025 2:20 AM

Breaking News:

गणेश केसरवानी महापौर बने प्रयागराज के : सपा के अजय श्रीवास्तव को 1.29 लाख वोटों से हराया; तीसरे नंबर पर कांग्रेस के प्रभा शंकर मिश्रा रहे।


                                                    महापौर बने गणेश केसरवानी 




प्रयागराज में बीजेपी के मेयर प्रत्याशी गणेश केसरवानी ने सपा के अजय श्रीवास्तव को एक लाख 29 हजार 394 वोटों से हराया. केसरवानी को दो लाख 35 हजार 636 वोट मिले, जबकि अजय को एक लाख 62 हजार 42 वोट मिले। तीसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रभा शंकर मिश्रा, चौथे नंबर पर बसपा के सईद अहमद, पांचवे नंबर पर ओवैसी की पार्टी AIMIM के नकी खान और छठे नंबर पर आम आदमी के मोहम्मद कादिर हैं.


मंत्री नंदी के वार्ड में बीजेपी की करारी हार, निर्दल कुसुम जीतीं

कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के वार्ड 80 में बीजेपी को हार मिली है. निर्दलीय प्रत्याशी कुसुम लता गुप्ता ने 1674 वोट पाकर चुनाव जीत लिया है. दूसरे नंबर पर सपा की इशरत अली को 1289 वोट मिले हैं।

तीसरे नम्बर पर भाजपा पार्षद प्रत्याशी विजय वैश्य को 1275 वोट मिले। मंत्री नंदी अपने बूथ पर भी भाजपा प्रत्याशी को जिता नहीं पाए। नंदी की पत्नी अभिलाषा गुप्ता नंदी को टिकट नहीं दिए जाने से मंत्री खेमा नाराज था।


अतीक के वार्ड में सपा की जीत

माफिया अतीक अहमद के वार्ड 44 में भी भाजपा की हार हुई है। सपा के जहांआरा करीब 2000 वोटों से जीते। भाजपा पार्षद प्रत्याशी सरिता हेला को हार का सामना करना पड़ा। अतीक अहमद का घर और ससुराल दोनों इसी वार्ड में आते हैं।अतीक के गढ़ चकिया में सपा प्रत्याशी जहां आरा ने जीत हासिल की। अतीक अहमद के गढ़ नगर निगम वार्ड-44 से भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है. चकिया सीट पर समाजवादी पार्टी की जहान आरा 2057 वोटों से जीती हैं. इसी वार्ड में अतीक अहमद का घर आता है।


प्रयागराज के नगर निगम चुनाव में मेयर पद के कुल 21 प्रत्याशी हैं. इसमें भाजपा और सपा प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर है। बता दें कि 100 वार्ड ऐसे हैं जिनमें 909 पार्षद प्रत्याशी भी मैदान में थे। मतगणना के बाद आज पता चलेगा कि शहर का मेयर कौन होगा।


यहां चार मई को हुए नगर निगम चुनाव में कुल 494471 वोट पड़े थे. इनमें महिला मतदाताओं की संख्या 208510 थी. जबकि 285961 पुरुष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. पुरुषों का मतदान प्रतिशत 32.59 था जबकि महिला मतदाताओं का 30.31 प्रतिशत था।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *