50 साल पहले परिवार छोड़ा, 140 करोड़ देशवासी मेरे वारिस', दिल्ली में गरजे पीएम मोदी!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में भाजपा प्रत्याशी मनोज तिवारी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि 50-60 साल पहले मैंने अपना घर छोड़ा था, तब मुझे भी नहीं पता था कि एक दिन मैं लाल किले पर तिरंगा फहराऊंगा। उन्होंने आगे कहा कि तब मुझे नहीं पता था कि 140 करोड़ भारतवासी मेरा परिवार बन जाएंगे। पीएम ने कहा कि न तो मैं अपने लिए जीया हूं और न ही अपने लिए पैदा हुआ हूं। मैं आपके लिए, आपके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं।
जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 2024 का यह चुनाव भारत को शीर्ष 3 अर्थव्यवस्थाओं में लाने का है। 2024 का यह चुनाव भारत की अर्थव्यवस्था को उन ताकतों से बचाने का है जो अपनी आर्थिक नीतियों से भारत को दिवालिया बनाना चाहते हैं। पीएम ने कहा कि 2024 का यह चुनाव भारत के युवाओं के लिए नए अवसर पैदा करने का है।
नया संसद भवन हमारा गौरव बढ़ा रहा है
पीएम मोदी ने आगे कहा कि देश की राजधानी को दुनिया में सम्मान मिले और देश की राजधानी दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र बने। इसलिए इस देश को एक बार फिर मोदी सरकार की जरूरत है। पीएम ने कहा कि आपने जी-20 सम्मेलन के दौरान देखा होगा कि कैसे दुनिया के शीर्ष नेता दिल्ली को देखकर हैरान रह गए थे। उन्होंने कहा कि आज यहां भारत मंडपम और यशोभूमि जैसे आधुनिक कन्वेंशन सेंटर बन रहे हैं। साथ ही नया संसद भवन हमारा गौरव बढ़ा रहा है।
जवानों को 'पुलिस स्मारक' के लिए 70 साल तक इंतजार करना पड़ा- पीएम मोदी
रैली में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आजादी के बाद देश के जवान 'राष्ट्रीय युद्ध स्मारक' की मांग करते रहे। देश का दुर्भाग्य देखिए, जब तक मोदी नहीं आए, देश की सरकारों ने देश के वीर जवानों के सम्मान में 'युद्ध स्मारक' बनाने का महत्व नहीं समझा। पीएम ने कहा कि देश में लोगों की सुरक्षा करते हुए करीब 35 हजार पुलिस कर्मी शहीद हुए हैं। इसके साथ ही देश के पुलिसकर्मियों को 'पुलिस स्मारक' के लिए 70 साल तक इंतजार करना पड़ा। यह तब बना जब मोदी आए।
कांग्रेस की 4 पीढ़ियों ने दिल्ली पर राज किया- नरेंद्र मोदी
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की 4 पीढ़ियों ने दिल्ली पर राज किया, लेकिन आज उनके पास दिल्ली की 4 सीटों पर भी लड़ने की ताकत नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस 10 जनपथ पर भी अपना दरबार लगाकर लड़ने में सक्षम नहीं है।
Comments