Amrit Bharat Logo

Saturday 19 Apr 2025 23:46 PM

Breaking News:

अतीक हत्याकांड में सनी ने फिर वकील नियुक्त करने के लिए कोर्ट से मांगा समय!


                                                                  फाइल फोटो 

प्रयागराज । गुरुवार को मामले की सुनवाई के दौरान अतीक अहमद और अशरफ के हत्यारे सनी ने अपना वकील नियुक्त करने के लिए कोर्ट से समय मांगा. पिछली नियत तिथि पर हत्यारोपी लवलेश तिवारी और अरुण मौर्य की ओर से अधिवक्ता गौरव सिंह को नियुक्त किया गया था।



हत्या के आरोपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कोर्ट में पेश हुए 

गुरुवार को दोपहर दो बजे जिला जज संतोष राय की अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रतापगढ़ जेल में बंद तीनों आरोपियों की पेशी हुई. लवलेश व अरुण मौर्य की ओर से नियुक्त अधिवक्ता गौरव सिंह ने कोर्ट को बताया कि सनी के परिजनों ने अभी तक उनसे संपर्क नहीं किया है. अगर वह ऐसा करते हैं तो वह सनी का केस भी लड़ने को तैयार हैं।




 13 जुलाई को दाखिल किया गया था आरोपपत्र

आपको बता दें, एसआईटी ने 13 जुलाई को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दिनेश कुमार गौतम ने आरोप पत्र पर संज्ञान लेने के बाद मामले को कमिट करने का आदेश दिया था. सुनवाई के लिए सत्र न्यायालय।


 तय किये जायेंगे  आरोप

जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी गुलाब चंद्र अग्रहरि ने बताया कि हत्यारोपी अरुण, लवलेश और सनी सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 307, 302, 120बी, 419, 420, 467, 468 आर्म्स एक्ट 377 क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट के तहत आरोप पत्र कोर्ट में भेजा गया। इन्हीं धाराओं में आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किया जाना है.

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *