अब बिजली बिल बकाया होने पर विभाग करेगा ये कार्रवाई, घर की लेगा फोटो भी:PRAYAGRAJ
प्रयागराज : बिजली विभाग ने दस हजार रुपये से अधिक के बकायेदारों के घर नोटिस देना शुरू कर दिया है। नोटिस से बचने के लिए जो लोग घरों में ताला लगाकर जा रहे हैं, उनके घरों पर नोटिस चस्पा किया जा रहा है। इसकी फोटो भी ली जा रही है, ताकि अगर उपभोक्ता कहे कि उसे नोटिस नहीं मिला तो उसे दिखाया जा सके।
मंगलवार को शुरू हुआ यह अभियान सबसे पहले रामबाग सेक्शन से शुरू हुआ। अधीक्षण अभियंता भरत सिंह के निर्देश पर अधिशाषी अभियंता आरएन सिंह, उपखंड अधिकारी विनीत शुक्ला और अवर अभियंता रितेश दिवाकर टीम के साथ शहराराबाग मोहल्ले में पहुंचे। यहां 113 बकाएदार हैं जिन पर 10 हजार रुपये से अधिक का बकाया है।
बकाएदारों को नोटिस दिया जा रहा है
इन सभी बकायेदारों को नोटिस देने की प्रक्रिया शुरू हो गयी. इस दौरान 37 लोगों के घरों में ताले लटके मिले, जिस पर मुख्य दरवाजे पर ही नोटिस चिपका दिया गया। इसी तरह म्योहाल उपखंड के एसडीओ अतुल गौतम ने अपनी टीम के साथ ऊंचवागढ़ी, मम्फोर्डगंज में 239 बकाएदारों को नोटिस दिया। मुख्य अभियंता प्रमोद कुमार सिंह का कहना है कि दस हजार से अधिक के बकाएदारों को नोटिस दिए जा रहे हैं।
दो घंटे बाधित रहेगी बिजली आज
मरम्मत कार्य के चलते बुधवार को तेलियरगंज, कल्याणी देवी और म्योहाल की बिजली आपूर्ति दो घंटे बाधित रहेगी। एसडीओ अतुल गौतम ने बताया कि 132 केवी विद्युत उपकेंद्र जीआईएस ओपीएच पर 63 एमवीए ट्रांसफार्मर-1 में मरम्मत कार्य किया जाएगा, जिसके चलते दोपहर एक से तीन बजे तक सप्लाई बंद रहेगी।
Comments