Amrit Bharat Logo

Sunday 06 Jul 2025 14:54 PM

Breaking News:

दिल्ली– लखनऊ हाईवे 9 पर तेज रफ़्तार ने ली छात्रों की जान

दिल्ली– लखनऊ हाईवे 9 पर तेज रफ़्तार ने ली छात्रों की जान

दिल्ली –लखनऊ एन एच 9 पर कार हादसा हो गया, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई

हापुड़: दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग -9 पर शनिवार की रात एक बजे कार एलिवेटेड रोड के पिलर से टकरा गई। हादसे में मेडिकल के छात्र सहित दो की मौत हो गई। जबकि चार छात्र घायल हो गए। घायलों को नगर के अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 


घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती 

सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से छात्रों को कड़ी मशक्कत के बाद कार से बाहर निकाला। जिनमें दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में आशीष तेवतिया (24 वर्षीय) मोहल्ला शुक्लान की मढैया पिलखुवा और हर्ष कुमार (16 वर्षीय) गांव रजपुरा थाना गंगानगर जिला मेरठ का रहने वाला था। हर्ष, आशीष की बुआ का पुत्र था और दो दिन पहले की पिलखुवा आया था।

घायलों में अमरजीत गांव रामपुर हापुड़, विशाल गांव भगवानपुर थाना सिंभावली, सागर बल्लभगढ़ हरियाणा (वर्तमान में आवासीय कालोनी दिनेश नगर में किराए पर रह रहा था) और आशु पिलखुवा का रहने वाला है। घायलों को नगर के विभिन्न अस्पतालों में पहुंचाया गया। जहां से उन्हें गाजियाबाद और दिल्ली के लिए रेफर किया गया है। घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।


थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक आशीष तेवतिया नगर के जीएस मेडिकल कालेज में बीएससी नर्सिंग का छात्र था। इसके अतिरिक्त अन्य घायल भी मेडिकल कालेज के छात्र है। जबकि मृतक हर्ष कक्षा 11वीं का छात्र था। जांच में सामने आया है कि कार मृतक आशीष की थी और वह ही कार चला रहा था।


 जागरण से लौटते वक्त हुआ हादसा

सभी छात्र गांव सिखेड़ा में आयोजित देवी के जागरण से पिलखुवा लौट रहे थे। क्षतिग्रस्त कार देखने से प्रतीत होता है कि कार की गति अत्याधिक थी। जिसके चलते अचानक बैलेंस बढ़ गया और कार तेज गति के साथ पिलर से जा टकराई थी। मृतकों के स्वजन में कोहराम मचा हुआ है।


दोनों ही मृतक भाई-बहनों में सबसे छोटे थे। आशीष के पिता ओमवीर सिंह किसान है। बड़ा भाई शिवम फौज में और बड़ी बहन एकता नर्स का कोर्स कर रही है। जबकि हर्ष भी भाई-बहनों में छोटा था। हर्ष के पिता धीरज कुमार सरकारी शिक्षक है। आशीष के स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल था।


Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *