Amrit Bharat Logo

Saturday 12 Apr 2025 6:42 AM

Breaking News:

बलुआघाट में चला बुलडोजर! महाकुंभ से पहले शहर के हजारों मकानों पर चलेगा बुलडोजर, चौड़ीकरण की जद में आए हैं ये मकान...


महाकुंभ से पहले पीडीए शहर के कई इलाकों में सड़क चौड़ीकरण की तैयारी कर रहा है. बलुआघाट में मकान तोड़ने का काम हो रहा है जिससे कुछ लोग नाराज हैं तो कुछ लोग प्रयागराज के सौंदर्यीकरण और विकास से खुश हैं.

महाकुंभ के चलते शहर के विभिन्न मोहल्लों और इलाकों में सड़कों का चौड़ीकरण किया जाना है। एक तरफ इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं तो दूसरी तरफ विरोध प्रदर्शन भी जारी है. प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने अलग-अलग जोन में चौड़ीकरण की जद में आने वाले भवन स्वामियों को नोटिस भेजा है। अब तक कुल 3191 भवन स्वामियों को नोटिस भेजा जा चुका है।

सबसे ज्यादा नोटिस नैनी क्षेत्र में भेजे गए हैं। यहां लेप्रोसी मिशन चौराहे से स्टेशन होते हुए मेवालाल की बगिया तक सड़क का चौड़ीकरण किया जाना है। इसके अलावा एडीए मोड़ से अरैल तक जाने वाली सड़क का चौड़ीकरण किया जाना है। नैनी में कुल 1294 भवन स्वामियों को नोटिस भेजा गया है।

जोन 5 में 853 भवन स्वामियों को नोटिस भेजे गए हैं। पीडीए अधिकारियों के मुताबिक सड़क चौड़ीकरण का काम महाकुंभ 2025 से पहले पूरा करना है। कुंभ मेला अधिकारी विजय किरन आनंद ने सड़क चौड़ीकरण का काम तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

इन क्षेत्रों को इन जोन में शामिल किया जाएगा

जोन 1- बम्हरौली से सिविल लाइंस होते हुए तेलियरगंज तक का क्षेत्र। इसमें मम्फोर्डगंज समेत अन्य इलाके भी शामिल हैं।

जोन 2- पुराना शहर के साथ ही कसारी मसारी, झलवा तक का क्षेत्र।

जोन 3- बघाड़ा, अल्लापुर, सलोरी, दारागंज से अलोपीबाग, कीडगंज तक का क्षेत्र।

जोन 4- नैनी का संपूर्ण क्षेत्र।

जोन 5- झूंसी का संपूर्ण क्षेत्र।

जोन 6- फाफामऊ का संपूर्ण क्षेत्र।

भवन स्वामियों को नोटिस भेजा गया है

 ज़ोन नोटिस की संख्या

एक 202

दो 288

तीन 554

चार 1294

पाँच 853

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *