प्रयागराज के छिवकी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से नीचे गिर गया था यात्री ,जीआरपी जवानों ने बचाई यात्री की जान...
प्रयागराज के रेलवे स्टेशन पर रविवार को दोपहर में बड़ा हादसा होने से बच गया। दोपहर करीब 1:30 बजे एक यात्री चलती ट्रेन से नीचे गिर गया वहां मौजूद जीआरपी के 2 जवानों ने यात्री को सकुशल बचा लिया। अब यात्री पूरी तरह सुरक्षित है। घटना का वीडियो प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है।
दरअसल, झारखंड के लाहरबेड़ा थाना अंतर्गत बंदी का बटोला गांव निवासी सुरेश ट्रेन संख्या 12321 से मुंबई की तरफ जा रहा था । दोपहर करीब 1:30 बजे ट्रेन छिवकी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंची थी। यहां 5 मिनट ठहराव के बाद ट्रेन मुंबई की तरफ निकलने वाली ही थी तभी एस-6 दरवाजे पर लटका यात्री सुरेश ट्रेन से नीचे गिर गया।
वहां मौजूद जीआरपी के जवान रामू यादव और विजेंद्र यादव की नजर उस यात्री पर पड़ी तो तत्काल दोनों जवानों ने यात्री को ट्रैक के अंदर जाने से पहले उसे बाहर खींच लिया । यात्री को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। छिवकी रेलवे स्टेशन के जीआरपी पुलिस चौकी के इंस्पेक्टर राम कुमार पांडे ने बताया जीआरपी के दोनों जवानों की तत्परता के चलते आज यात्री को सुरक्षित बचा लिया गया है।
Comments