मुख्तार अंसारी के शूटर्स से जुड़ रहे तार, रुदापुर मर्डर मामले में 2 और गिरफ्तार: घटना को अंजाम देने के लिए वाराणसी से मंगायी गई थी 0.30 बोर की पिस्टल
फाफामऊ थाना अंतर्गत रुदापुर गांव में 10 बिस्वा जमीन को लेकर एक युवक की हत्या मामले में आज दो और बदमाश को मलाक हरहर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए जैद की फोटो पिछले दिनों माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के साथ वायरल हुई थी। वहीं दूसरा आरोपी राजू विश्वकर्मा भी पुलिस की गिरफ्त में आ गया। जैद ने कुबूल किया कि उसने और उसके साथियों ने 28 मई को मुबस्सिर को गोलियों से भून कर मौत के घाट उतार दिया था। पूरा प्लान बनाकर हमलोगों ने उसकी गाड़ी को घेर कर हमला किया, ताकि कि सभी को मारा जा सके।
वाराणसी के शूटर भी थे घटना में शामिल
खास बात है कि जैद ने इस घटना को अंजाम देने के लिए पूर्वांचल के शूटरों को भी हायर कर रखा था। घटना जिस तरह से अंजाम दी गई उससे साफ है कि इस प्रकार की घटना प्रोफेशनल शूटर ही अंजाम दे सकते हैं। माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे के साथ जैद की फोटो सामने आने के बाद से ही पुलिस भी वाराणसी के कुछ शूटरों को खोजने में लग गई है। एसएसपी अजय कुमार ने मीडिया को बताया कि गिरफ्तार बदमाशों से 02 देशी पिस्टल, 01 तमंचा, फ़ायरिंग कर हत्या करने की घटना में प्रयुक्त टाटा सफ़ारी कार भी बरामद कर ली गई है। बरामद एक पिस्टल 0.30 बोर की है जिसकी क़ीमत करीब 2,00,000 रुपए है। यह वाराणसी के किसी बदमाश से ली गई थी। उसके बारे में पूछताछ जारी है। अभी तक सरग़ना ख़ुर्शीद अहमद समेत कुल 03 कुख्यात बदमाश गिरफ़्तार हुए हैं। गैंग में कुल 12 बदमाश होने की संभावना। बाक़ी की गिरफ़्तारी के लिए टीमें काम कर रही हैं
बदमाश प्रयागराज, वाराणसी और प्रतापगढ़ के सामने आए हैं । फाफामऊ की घटना के बाद कुख्यात बदमाशों ने पितईपुर, थाना मान्धाता अन्तर्गत मक़बूल और डंगर बानो के यहां शरण ली थी। शानदार वर्क आउट, गिरफ़्तारी और बरामदगी करने वाली टीम को 25,000 रुपए का ईनाम दिया जा रहा है।
6 लाख की जमीन 60 लाख की होने के बाद शुरू हो गई लड़ाईगिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि जैद के भाई खुर्शीद ने मृतक मुबस्सिर के पिता अतीक से 10 बिस्वा जमीन 2007 में खरीदी थी, उस वक्त जमीन की कीमत 6 लाख रुपये थी। पर वक्त बीतता गया और जमीन की कीमत बढ़ती गई। वर्तमान में जमीन की कीमत करीब 60 लाख तक पहुंच गई थी। उसके बाद से दोनों परिवारों में झगड़े होने लगे और 28 मई को जैद ने अपने एक दर्जन साथियाें के साथ मुबस्सिर के गाड़ी पर हमला कर दिया। जैद और उसके शूटरों ने चारों तरफ से करीब 20 राउंड गोलियां बरसाई थीं। जिसमे मुबस्सिर की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि मुदस्सिर अहमद और आकिर अहमद घायल हो गए
Comments