सावधान ! फिर से गिरने वाला है छत ,कभी भी दब सकते है यहाँ पुलिस वाले , हो सकती है गंभीर घटना कटरा पुलिस चौकी में ! PRAYAGRAJ
प्रयागराज। विगत दिनों 06 /09 /2022 को हटिया पुलिस चौकी के पास एक पुरानी मकान के छज्जा गिरने से करीब १८ लोग घायल हुए थे , जिसमे ५ की मृत्यु हो गयी है। और जो लोग घायल हुए थे वह अभी भी सदमे से बहार नहीं आ पाए, बड़े ही आश्चर्य की बात है की उस समय बाकायदा निर्देश जारी हुआ था की पुराने और जर्जर मकानों को चिन्हित किया जाये , लेकिन स्थानीय प्रशासन ने इस निर्देश को भी ठन्डे बस्ते में डाल दिया है , अब सब अपने कार्यों में फिर से व्यस्त हो गए। बड़े ही आश्चर्य की बात है जहाँ इतनी बड़ी दुर्घटना हुई की सी एम् योगी और माननीयों को निर्देश देना पड़ा वही प्रयागराज में कटरा पुलिस चौकी की इससे भी बदतर हालत है जिसका विडिओ आप यहाँ पर देख सकते है , इस विडिओ में बिलकुल स्पष्ट दिख रहा है की छत के प्लास्टर निकल रहे और छत काफी जर्जर है ऐसे में कभी भी भीषण हादसे के शिकार इस बार यहां ड्यूटी पर तैनात अधिकारी/पुलिस वाले हो सकते है। बताया जाता है इस संबंध में कई बार उच्च अधिकारीयों को पत्र दिया गया पर इनकी सुनवाई अभी तक नहीं हुई ? अब सवाल यह उठता है कि क्या ऊपर के आला - अफसर घटना घटने का इंज़ार कर रहे है ? आखिर इन बेचारों की क्या गलती जो यहाँ ड्यूटी कर रहे ?अगर अधिकारी नहीं सुन रहे तो कौन करेगा इनकी सुनवाई ? इन सबका जिम्मेदार कौन है ?
Comments