Amrit Bharat Logo

Sunday 20 Apr 2025 0:15 AM

Breaking News:

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 के अन्तर्गत जिला स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न:PRAYAGRAJ

जिलाधिकारी ने कार्य में लापरवाही व उदासीनता बरतने पर एडीओ  पंचायत का वेतन रोकने के दिये  निर्देश I 

 


जिलाधिकारी श्री संजय  कुमार खत्री की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यालय सभागार  में शनिवार को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 के अन्तर्गत जिला स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित की गई I जिलाधिकारी ने कार्य में लापरवाही व उदासीनता बरतने पर सैदाबाद व ऊरूआ के एडीओ  पंचायतो का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं I बैठक मे जिलाधिकारी ने व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण हेतु आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष  निर्माण/ जियो टैगिंग, सार्वजनिक शौचालय के निर्माण, ओ0डी0एफ0 प्लस हेतु कृत कार्यवाही, ओ0डी0एफ0 प्लस मॉडल गांव हेतु एस0एल0डब्ल्यू0एम0 के तहत  ग्राम  स्वच्छता कार्य आदि  विषयों के प्रगति की समीक्षा कीI जिलाधिकारी ने व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण की भौतिक/जिओ टैगिंग के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए समस्त एडीओ पंचायतो को निर्देशित किया है कि सत्यापन का कार्य एक सप्ताह में पूर्ण कर लिया जाय। बैठक में जिलाधिकारी ने एसएलडब्लूएम के कार्यों हेतु चयनित ग्राम पंचायतों में कराये गये कार्यों के सापेक्ष हुए व्ययों का अनुमोदन, निर्मित कराये गये सोख्ता गड्ढ़ा, खाद गड्ढ़ा, सेग्रिग्रशन सेड एवं कूड़ा गाड़ी के क्रय की प्रगति, गंगा एक्शन प्लान के तहत चयनित ग्राम पंचायतों द्वारा तैयार की जा रही ग्राम स्वच्छता कार्य योजना, गंगा एक्शन प्लान के अन्तर्गत चयनित 93 ग्राम पंचायतों , प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट के निर्माण कार्य कराये जाने पर विस्तार से चर्चा की तथा सम्बंधित को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी श्री भोलानाथ कनौजिया, परियोजना निदेशक श्री ए0के0 मौर्या सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं एडीओ पंचायत उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *