थाना करैली पुलिस द्वारा 04 अपराधी गिरफ्तार, कब्जे से 01 मोटरसाइकिल, 02 मोबाइल फोन व चोरी में प्रयोग किये जाने वाले औजार बरामद
- Posted By: Admin
- कमाल है यूपी पुलिस !
- Updated: 20 November, 2023 14:23
- 732
प्रयागराज थाना करैली पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र में सक्रिय चोरों के गिरोह के 04 अभियुक्तों 1.मो0 हसन पुत्र मोसिम निवासी ग्राम टिकरी थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज, 2.मो0 साउद उर्फ राजा पुत्र मो0 रशीद निवासी मूल पता 123/11 गौस नगर थाना करैली जनपद प्रयागराज अस्थायी पता- विल्डिंग चौराहे के पास थाना करैली जनपद प्रयागराज, 3.मो0 तालिब उर्फ मो0 तैय्यब पुत्र मो0 रफीक उर्फ रफीउल्ला निवासी 43 पी/14पी ऐनुद्दीनपुर गली नम्बर 03 जफीर की पुलिया थाना करैली जनपद प्रयागराज (किराये का घर), 4. मो0 अलीशान पुत्र मो0 आकिब निवासी मरीयाडीह थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज को आज दिनांक 19.11.2023 को बाबा मार्केट तिराहे के पास स्थित टावर के पास थाना क्षेत्र करैली से गिरफ्तार किया गया, कब्जे से 01 मोटरसाइकिल पल्सर रजि0 नं0-UP70CJ0978 (कूटरचित), 02 मोबाइलन फोन (01 रेडमी कम्पनी व 01 कीपैड मोबाइल), चोरी में प्रयोग किये जाने वाले औजार (02 पिलास, 01 पुरानी हथौड़ी, 01 लोहे का सब्बल, 03 पेचकस, 01 चाभी का गुच्छा व 01 शमसी) बरामद किये गये । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-261/2023 धारा 401,411,420,467,468 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1. मो0 हसन पुत्र मोसिम निवासी ग्राम टिकरी थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज उम्र करीब 18 वर्ष ।
2. मो0 साउद उर्फ राजा पुत्र मो0 रशीद निवासी हाल मुकाम विल्डिंग चौराहे के पास थाना करैली जनपद प्रयागराज स्थायी पता-123/11 गौस नगर थाना करैली जनपद प्रयागराज उम्र करीब 22 वर्ष ।
3. मो0 तालिब उर्फ मो0 तैय्यब पुत्र मो0 रफीक उर्फ रफीउल्ला निवासी 43पी/14पी ऐनुद्दीनपुर गली नम्बर 03 जफीर की पुलिया थाना करैली जनपद प्रयागराज (किराये का घर) उम्र करीब 19 वर्ष ।
4. मो0 अलीशान पुत्र मो0 आकिब निवासी मरीयाडीह थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज उम्र करीब 22 वर्ष ।
पंजीकृत अभियोग का विवरण-
1. मु0अ0सं0-261/2023 धारा 401,411,420,467,468 भा0द0वि0 थाना करैली कमिश्नरेट प्रयागराज ।
बरामदगी का विवरण-
01 मोटरसाइकिल पल्सर रजि0 नं0-UP70CJ0978 (कूटरचित), 02 मोबाइलन फोन (01 रेडमी कम्पनी व 01 कीपैड मोबाइल), चोरी में प्रयोग किये जाने वाले औजार (02 पिलास, 01 पुरानी हथौड़ी, 01 लोहे का सब्बल, 03 पेचकस, 01 चाभी का गुच्छा व 01 शमसी) ।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 गिरीश चन्द्र राय, थाना करैली कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. उ0नि0 भगवान सिंह, थाना करैली कमिश्नरेट प्रयागराज।
3. का0 पंकज कुमार, थाना करैली कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. का0 सुमित कुमार, थाना करैली कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5. का0 कमलेश कुमार, थाना करैली कमिश्नरेट प्रयागराज ।
6. का0 विक्रम भदौरिया, थाना करैली कमिश्नरेट प्रयागराज ।
7. का0 युवराज सिंह थाना करैली कमिश्नरेट प्रयागराज ।
Comments