4000 हे. क्षेत्रफल पर होगा महाकुम्भ 2025 ,प्रयागराज मेला प्राधिकरण की 15वीं बोर्ड बैठक संपन्न हुई!
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 1 October, 2023 12:29
- 509
मंडल अयुक्त श्री विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता एवं सभी संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में आज प्रयागराज मेला प्राधिकरण की 15वीं बोर्ड बैठक प्राधिकरण कार्यालय स्थित आई ट्रिपल सी सभागार में संपन्न हुई जिसमें महाकुंभ 2025 से संबंधित कुछ आवश्यक प्रस्तावों को बोर्ड द्वारा सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी गई।
मेला अधिकारी, कुंभ मेला, श्री विजय किरन आनंद ने सर्वप्रथम महाकुम्भ - 2025 के दृष्टिगत ले-आउट प्लान में पांटून पुलों के वृद्धि की सैद्धान्तिक स्वीकृति हेतु अवगत कराया की कुम्भ मेला 2019 की बसवाट 3200 हे. में की गयी थी और 22 पाण्टून पुलों का निर्माण किया गया था। परंतु महाकुम्भ 2025 लगभग 4000 हे. क्षेत्रफल पर बसाया जाना प्रस्तावित है, जो गत कुम्म मेला के सापेक्ष लगभग 800 हे. अधिक है। लेआउट प्लान के अनुसार 08 अतिरिक्त पांटून पुल सहित कुल 30 पाण्टून पुल बनाया जाना प्रस्तावित है। इस प्रस्ताव को बोर्ड द्वारा सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी गई तथा शीर्ष समिति के समक्ष अनुमोदन हेतु प्रेषित किया जाएगा।
इसी क्रम में टेण्टेज का प्रस्ताव भी सैद्धान्तिक सहमति हेतु बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिसके अंतर्गत 25000 लोगों के लिये पब्लिक अकोमोडेशन तथा 10000 कैपेसिटी का गंगा पंडाल बनाया जाना प्रस्तावित है। सैनिटेशन प्लान के अंतर्गत 4000 हेक्टेयर में बसाए जा रहे मेले को 25 सेक्टरों में विभाजित किया जाएगा जिनमें लगभग 145000 टॉयलेट लगाने तथा उसकी सफाई हेतु 10000 सफाई कर्मी अबाध्य किया जाना प्रस्तावित है। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के दृष्टिगत 25000 डस्टबिन, 800 सफाई गैंग तथा आईसीटी बेस्ड मॉनिटरिंग सिस्टम भी प्रस्तावित किया गया। सभी प्रस्तावों को बोर्ड द्वारा सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी गई तथा शीर्ष समिति के समक्ष अनुमोदन हेतु प्रेषित किया जाएगा।
महाकुंभ 2025 को हरित कुंभ बनाने की दृष्टिगत विभागीय वन अधिकारी द्वारा महाकुंभ से पहले 150000 पेड़ लगाने का भी प्रस्ताव रखा गया। साथ ही स्थायी / अस्थायी परियोजनाओं को PMIS पोर्टल के माध्यम से अनुश्रवण हेतु PMIS पोर्टल विकसित किये जाने के लिए एजेन्सी के आबद्धीकरण तथा माघ मेला 2023-24 के पश्चात मेला क्षेत्र में 100 अदद एफ०आर०पी० टायलेट के वर्ष पर्यन्त आपरेशन एण्ड मेन्टेनेन्स के साथ स्थापित किए जाने के प्रस्तावों को भी बोर्ड द्वारा सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी गई।
Comments