पालीटेक्निक के 42 छात्रों को कैम्पस के जरिए मिली नौकरी:PRATAPGARH
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 25 March, 2023 14:54
- 738
प्रतापगढ़ आरएनएस। जिले के कोहड़ौर स्थित जेडी शिक्षा ग्राम में शुक्रवार को पॉलीटक्निक के छात्रों का कैम्पस सेलेक्शन का आयोजन किया गया। जिसमें गुजरात की कृष्णा मारूती सुजुकी लिमिटेड कम्पनी ने पूल सेलेक्शन में 42 छात्रों का चयन किया। जेडी शिक्षा ग्राम के तहत संचालित ज्योतिरादित्य इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एंड रिसर्च के 23 और अन्य कालेेजों के 09 छात्रों का नौकरी के लिए चयन हुआ। चयन प्रक्रिया के दौरान कम्पनी के एचआर मैनेजर द्वारा छात्रों को कंपनी यूनिट के बारे में प्रजेंटेशन दिया गया। सेकेण्ड राउण्ड में छात्रों का टेक्निकल टेस्ट और अंतिम राउण्ड में इंटरव्यू के जरिए छात्रों का अंतिम चयन हुआ। चयनित छात्र प्रति वर्ष 2.4 लाख पैकेज पर कम्पनी में अपनी सेवाएं देंगे। प्रक्रिया में 150 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमें इंटरव्यू के लिए 50 छात्रों का चयन हुआ। चयनित 42 छात्र-छात्राओं को आफर लेटर निर्गत किया गया। चयन प्रक्रिया संस्थान के प्राचार्य विपुल शुक्ल के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई। संस्थान के चेयरमैन दिनेश चन्द्र त्रिपाठी ने चयनितों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी रमेश बहादुर सिंह, अंकित प्रजापति, आशुतोष त्रिपाठी, श्याम चंद्र, संजय पाण्डेय, वाचस्पति मिश्र, विकास कुमार, कम्पनी के अधिकारी आदि लोग मौजूद रहे।
Comments