जीजा ने गोली मारी अपने ही साले को:PRAYAGRAJ
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 19 October, 2023 14:21
- 582
प्रयागराज। सोनू यादव उम्र 28 साल पुत्र स्व० अमृतसर लाल यादव थाना नवाबगंज थाना ग्राम रेरुवा मलाक हर हर मंसूराबाद से कानपुर सर्विस रोड इलाहाबाद में आज लगभग दिन में 12 बजे राकेश यादव ने दुकान से संबधित पुरानी रंजिश के चलते दो अन्य के साथ मिलकर अपने साले सोनू यादव को गोली मार दी, गोली सोनू यादव के दाहिने पैर में लगने से बच गया बकौल डॉ सोनू सिंह इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय कार्यालय अधीक्षक ने बताया की फ़िलहाल अभी सोनू यादव ठीक है फिर भी स्थिति को देखते हुए आवश्यक चिकित्सा की जा रही तथा अन्य तत्संबधित
आवश्यक कार्यवाही की गयी !
Comments