मकर संक्रांति से पहले देखी गयी चाक चौबंद व्यवस्था
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मकर संक्रांति से पहले संगम तट पर दूर दूर तक सफाई देखी जा सकती है. सफाई कर्मी दिन रात घाटों की सफाई में लगे हैं.
नहान से पहले पुलिस प्रशासन चौबीसों घंटे अपनी पैनी नज़र बनाये रखे हैं जिससे किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न घट सके और श्रद्धलुओं को कोई असुविधा न हो.
पुलिस, प्रशासन और संस्थाओं द्वारा महिला श्रद्धलुओं के लिए कपडे बदलने के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है जिससे उनको कोई परेशानी न उठानी पड़े. स्वास्थ सुविधा की भी विशेष व्यवस्था संगम तट पर की गयी है.
पुलिस की देख रेख में संगम तट पर संत ईश्वर का भजन निर्भीक होकर कर पा रहे हैं. बुजुर्ग श्रद्धलुओं के लिए भी पुलिस, प्रशासन द्वारा विशेष व्यवस्था की गयी है.
Comments