बहादुरगंज दुकान में शार्ट सर्किट से लगी आग:PRAYAGRAJ
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 12 November, 2023 14:18
- 391
प्रयागराज! बहादुरगंज में आज सुबह करीब 08:00 बजे शार्ट सर्किट से उस समय आग लग गयी जिस समय दुकान के मालिक विनोद केसरवानी दूसरे फ्लोर पर थे आग बहुत भीषण लगी थी जिसमे तीन लोग विनोद केसरवानी, पुत्र अनूप केसरवानी और उनकी पत्नी तीनो को दमकल विभाग द्वारा सुरक्षित रेस्क्यू करके निकाल लिया गया, बहादुरगंज थाना मुट्ठीगंज में दोना पत्तल डिस्पोजल की दुकान में मीटर के शार्ट सर्किट से आग लगी, जिसमे आज भीषण आग लगने से दूसरे मंजिल पर फंसे विनोद केसरवानी, दमकल के लोगो द्वारा निकाले जाने पर नीचे आने पर थोड़ा असहज लग रहे थे स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय ले जाया गया जहाँ उन्हें दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी!
इस सम्बन्ध में थाना मुट्ठीगंज क्षेत्रान्तर्गत बहादुरगंज में आग लगने की घटना पर पुलिस उपायुक्त नगर द्वारा दी गयी बाईट !
द्वारा चीफ रिपोर्टर प्रयागराज संदीप कुमार
Comments