प्रयागराज में प्रधानमंत्री आवास योजना में लगी आग
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 17 December, 2022 01:08
- 447
प्रयागराज में प्रधानमंत्री आवास योजना में लगी आग
प्रयागराज के गोकुल सेक्टर में बने प्रधानमंत्री आवास योजना के चौथी मंजिल पर भीषण आग लग गई। हादसा सुबह करीब 9 बजे हुआ।
हादसे के वक्त घर में एक बच्ची मौजूद थी। जिसको पड़ोसियों की मदद से बचा लिया गया है। सुबह के वक्त बच्ची की मां जब काम पर गई तो ये हादसा हुआ । घर में आग लगने के बाद बच्ची जोर जोर से चिल्लाने लगी। बच्ची की आवाज सुनकर कॉलोनी के सभी लोग इकट्ठा हो गए । तो उनमें से वसीम, अक्कू, असगर और वोहरा नाम के व्यक्ति तथा कुछ अन्य व्यक्तियों ने बगल के घर की बालकनी से चढ़कर उस बच्ची को बाहर निकाला। बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
हादसे में घर का टीवी– फ्रिज के साथ अधिकतर समान जल गया। गनीमत रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। घटना में 7 वर्षीय फातिमा का हाथ आग से झुलस गया। पार्षद मिथिलेश सिंह मौके पर पहुंचे। मिथिलेश सिंह जी ने घटना की सारी जानकारी ली और बच्ची की कुशलता जानी।
Comments