Amrit Bharat Logo

Tuesday 08 Apr 2025 15:32 PM

Breaking News:

ज्ञान आधारित तथा कौशल विकास शिक्षा का सर्वश्रेष्ठ केन्द्र है इग्नू - डॉ अवनि त्रिवेदी भट्ट

इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय क्षेत्रीय कार्यालय, अहमदाबाद के निदेशक डॉ अवनि त्रिवेदी भट्ट ने बताया कि  इग्नू ज्ञानाधारित तथा कौशल विकास शिक्षा का प्रमुख केन्द्र है।इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने दाखिले के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ाई है। इसके बाद अब विद्यार्थी 15 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) में एडमिशन के लिए साल में दो बार फार्म भरे जाते हैं। पहला जनवरी सत्र के लिए और दूसरा जुलाई सत्र के लिए। जनवरी 2024 सत्र की एडमिशन प्रक्रिया जारी है।

    एक प्रश्न के उत्तर में निदेशक डॉ अवनि त्रिवेदी भट्ट ने बताया कि कौशल विकास और ज्ञानाधारित शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए इग्नू सर्व श्रेष्ठ विश्वविद्यालय है। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों के ज्ञानार्जन के साथ -साथ सर्वतोन्मुखी विकास के समान अवसर उपलब्ध कराना है।यह विश्वविद्यालय रिमोट एरिया,ग्रामीणांचल के सुषुप्त प्रतिभाओं को गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा पहुंचाने का कार्य कर रहा है। नौकरी पेशा वाले लोग भी आसानी से दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से अपनी उच्च शिक्षा जारी रखते हुए इग्नू के सर्टिफिकेट , डिप्लोमा,पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा , ग्रेजुएशन तथा पोस्ट ग्रेजुएशन जैसे  किसी भी पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकते हैं। इग्नू में नये प्रवेश तथा पुनः पंजीकरण करवाने वाले छात्र 15/02/024 तक इग्नू की वेबसाइट www.ignou.ac.in पर जाकर प्रवेश ले सकते हैं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *