प्रयागराज में धड़ल्ले से चल रही थी अवैध हथियार फैक्ट्री, 35 हजार में पिस्टल और 12 हजार में बिक रहा तमंचा , ऐसे हुआ पर्दाफाश!
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 13 January, 2024 12:27
- 597
प्रयागराज. नैनी में पुलिस और एसओजी टीम ने अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. करछना के नागेश पांडे, नसीम उर्फ सुल्तान, ब्रमदीन और घूरपुर के जिलानी मंसूरी को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से तीन तमंचे, 10 तमंचे, हथियार बनाने के उपकरण और नकदी बरामद की गई है।
यह कार्रवाई ऑपरेशन क्लीन के तहत की गई है. पूछताछ में पता चला कि पिस्तौल मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा और बिहार के मुंगेर से लाकर रुपये में बेची जाती थी। 35 हजार. यहां तक कि तमंचे भी 12 से 15 हजार रुपये में बेचे जाते थे। नैनी का निश्प्रोजय करीब पांच माह से कांशीराम कॉलोनी में पिस्टल बनाने की फैक्ट्री चला रहा था।
Comments